लूट का प्रयास करने वाले आरोपी को अवैध देसी पिस्तौल सप्लाई करने वाला आरोपी काबू।
BOL PANIPAT : 21 जनवरी 2022, हथियार के बल पर लूट का प्रयास करने वाले आरोपी को अवैध देसी पिस्तौल सप्लाई करने वाला आरोपी काबू। आरोपी की पहचान मनोज निवासी राजाखेड़ी पानीपत के रूप में हुई।
सीआईए-टू प्रभारी इंस्पेक्टर वीरेंद्र ने बताया सनोली रोड पर शिव चौक के नजदीक 13 जनवरी की शाम खल चूरी की दुकान पर बैठे मालिक को अज्ञात युवक ने हथियार के बल पर लूटने का प्रयास किया था। इसी दौरान पास से गुजर रहे सिपाही विक्रम सिंह व दुकान पर काम कर रही लेबर व आसपास के लागों ने आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया तो आरोपी ने हवाई फायर कर भागने का प्रयास किया था।
परंतु सभी ने घेराबंदी कर आरोपी को मौके पर ही काबू करने में कामयाबी हासिल की थी। वारदात बारे सूचना मिलने पर सीआईए-टू पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची थी और आरोपी को हिरासत में लेकर पुछताछ की तो आरोपी की पहचान प्रवेश पुत्र हरबंस निवासी बाघड़ू जीन्द के रूप में हुई थी।
Comments