बाइक चोरी की वारदात को अंजाम देने वाला आरोपित काबू, चोरीशुदा 3 बाइक बरामद।
BOL PANIPAT : 12 दिसम्बर 2021, बाइक चोरी की वारदात को अंजाम देने वाला आरोपित काबू, चोरीशुदा 3 बाइक बरामद। थाना समालखा प्रभारी इंस्पेक्टर नरेंद्र ने बताया शनिवार को गश्त के दौरान थाना समालखा पुलिस की एक टीम जीटी रोड पर मौजूद थी। टीम को गुप्त सूचना मिली कि स्प्लेंडर बाइक सवार संदिग्ध किस्म का एक युवक गांव देहरा अड्डे पर घूम रहा है।
युवक के पास उक्त बाइक चोरी की होने की सम्भावना है। पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर दंबिस दे आरोपित युवक को काबू कर गहनता से पूछताछ की तो आरोपित ने अपनी पहचान आशु पुत्र रोहताश निवासी हथवाला के रूप में बताई।
बाइक के कागजात मांगने पर युवक बहाने बाजी करने लगा। पुलिस टीम ने गहनता से पुछताछ की तो आरोपित ने उक्त बाइक करीब 1महिना पहले देहरा पावटी रोड से चोरी करने बारे स्वीकारा।
बाइक चोरी की उक्त वारदात बारे थाना समालखा में सतपाल पुत्र भीम सिंह निवासी देहरा की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।
Comments