चमराड़ा में शराब ठेके पर सेल्समैन को पिस्तौल से गोली मार जानलेवा हमला करने वाला आरोपी काबू।
14 जनवरी 2022, चमराड़ा में शराब ठेके पर सेल्समैन को पिस्तौल से गोली मार जानलेवा हमला करने वाला आरोपी काबू। वारदात में प्रयोग किया अवैध देसी पिस्तौल व बाइक बरामद। आरोपित की पहचान नाबालिग के रूप में हुई। मामूली कहासुनी होने पर दिया था वारदात को अंजाम।
सीआईए-थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर अनिल छिल्लर ने बताया की 9 जनवरी को बाद दोपहर थाना इसराना क्षेत्र के अंतर्गत गांव चमराड़ा में स्थित शराब ठेके पर सेल्समैन को पिस्तौल से गोली मार कर जानलेवा हमला करने वाले आरोपी को सीआईए-थ्री पुलिस की टीम ने गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। आरोपी की पहचान नाबालिग के रूप में हुई।
इंस्पेक्टर अनिल छिल्लर ने बताया की थ्री पुलिस की टीम ने पुलिस अधीक्षक श्री शशांक कुमार सावन के कुशल नेतृत्व व मार्गदर्शन में कार्रवाई करते जानलेवा हमले की वारदात का पर्दाफाश करते हुए वीरवार को नाबालिग आरोपी को उसके पिता के सामने डिटेन किया तो खुलासा हुआ नाबालिग आरोपी 9 जनवरी को अपनी बगैर नंबर प्लेट की बाइक में गांव मांडी से पुगथला पेट्रोल पंप पर तेल भरवाने के लिए गया था। तेल भरवाने के बाद वापिस गांव लोटते समय उसने चमराड़ा में शराब ठेके पर शराब लेने के लिए सेल्समैन को पैसे दिए जो पैसे जमीन पर गिर गए। सेल्समैन ने पैसे उठाकर देने के लिए कहा तो आरोपी ने मना कर दिया। इसी बात को लेकर दोनो के बीच कहासुनी हो गई और आरोपित ने गुस्से में आकर अवैध देसी पिस्तौल निकाल जान से मारने की नियत से सेल्समैन पर सीधा फायर कर दिया। गोली सेल्समैन के कंधे पर लगी। बाद मे आरोपी अपनी बाइक पर सवार होकर मौके से भाग गया।
इंस्पेक्टर अनिल छिल्लर ने बताया की नाबालिग आरोपी की निशानदेही पर वारदात में प्रयोग अवैध देसी पिस्तौल व बाइक बरामद कर वीरवार को ही नाबालिग आरोपित को माननीय न्यायालय में पेश कर बाल सुधार गृह मधुबन भेजा गया।
वारदात का विवरण ;
थाना इसराना में 9 जनवरी को राज कुमार पुत्र सूबे सिंह निवासी सिवाह पानीपत ने शिकायत देकर बताया था की उसका गांव चमराड़ा में शराब का ठेका है। शराब ठेके पर कुलदीप पुत्र महेंद्र निवासी मडैयन कन्नौज यूपी सेल्समैन के रूप में नौकरी करता है। बाद दोपहर करीब पौने 3 बजे कुलदीप ठेके पर मौजूद था। इसी दौरान एक बगैर नंबर की बाइक पर अज्ञात युवक सवार होकर शराब ठेक पर आया। जिसने मुंह पर कपड़ा बांध रखा था। उक्त युवक ने आते ही पिस्तौल निकाल कुलदीप पर गोली चला दी और मोके से फरार हो गया। गोली कुलदीप के कंधे पर लगी, कुलदीप को उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। राजकुमार की शिकायत पर थाना इसराना में अज्ञात आरोपी के खिलाफ जानलेवा हमला करने की विभिन्न धाराओं सहित आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई थी।
Comments