हैप्पीनेस कोर्स में शिक्षक (मोनिका गोयल) द्वारा सिखाई गयी जीवन जीने की कला।
BOL PANIPAT : शक्ति नगर स्थित शिव मंदिर में आर्ट ऑफ लिविंग टीचर्स मोनिका गोयल व दीपक सिंघल जी द्वारा हैप्पीनेस कोर्स करवाया गया।फरीदाबाद,पानीपत से आये लोगो ने कोर्स का हिस्सा बन कर जीवन जीने की कला सीखी।कोर्स के दौरान उपस्थित लोगों को योगा, प्राणायाम के अतिरिक्त कोसे के दौरान दिए गए पांच ज्ञान सूत्रों को जीवन में अपना कर जीवन को सुखमय कैसे किया जाए इस ज्ञान से सबको अवगत कराया गया।
कोर्स उपरांत अपने अनुभव सांझा करते हुए प्रतिभागियों ने बताया कि इस कोर्स से उन्हें अत्यंत फायदा हुआ । कोर्स के अंत में आशु मनचंदा व नमन गोयल द्वारा गाये गए भजनों पर उपस्थित लोग झूम उठे व सम्पूर्ण वातावरण भक्तिमय हो उठा। स्टेट मीडिया कोऑर्डिनेटर श्री मति कुसुम धीमान व अन्य सीनियर टीचर्स व आर्ट ऑफ लिविंग वालंटियर्स द्वारा मोनिका गोयल जी को उनके द्वारा लिए गए उनके पहले सफलतापूर्वक लिए गए कोर्स के लिए बधाई भी दी गयी।
Comments