द बेस्ट एंकर प्रतियोगिता का आयोजन
BOL PANIPAT : जी.टी रोड स्थित आई.बी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बीबीए के विद्यार्थियों के लिए द बेस्ट एंकर प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया जिसमें 18 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अजय कुमार गर्ग ने कहा कि आज के प्रतियोगिता वाले युग में पब्लिक स्पीकिंग स्किल का विद्यार्थियों में होना अनिवार्य है क्योंकि इससे विद्यार्थी अपने विचारों को बिना किसी झिझक के दूसरों के आगे रख पाते हैं। इसी उद्देश्य से यह प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया।
इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने अलग-अलग इवेंट्स जैसे कॉमेडी शो ,क्विज शो, न्यू शो ,इत्यादि को होस्ट करके अपनी प्रतिभा दिखाई। इस अवसर पर वाणिज्य एवं प्रबंधन विभाग अध्यक्ष डॉ सुनित शर्मा ने कहा कि बीबीए एक प्रोफेशनल कोर्स है और बीबीए के विद्यार्थियों में अलग-अलग स्किल्स विकसित करने के लिए हम ऐसी प्रतियोगिता समय-समय पर करवाते रहते हैं ।इस प्रतियोगिता का संचालन प्रो. निशा गुप्ता ने किया।
इस प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल की भूमिका प्रो. रूहानी शर्मा एवं प्रो. आकांक्षा शर्मा ने निभाई। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान-हिमांशी बीबीए-प्रथम वर्ष, दूसरा स्थान- राजन और कीर्ति बीबीए- प्रथम वर्ष, तृतीय स्थान- धेर्या बत्रा बीबीए-प्रथम वर्ष एवं सांत्वना पुरस्कार- चाहत राठी और प्रीति- बीबीए- द्वितीय वर्ष ने ग्रहण किया। विजेताओं को सर्टिफिकेट के साथ सम्मानित किया गया।
Comments