13 जनवरी से लापता युवक का शव 28 जनवरी को गांव में ही एक पेड़ पर लटका मिला
BOL PANIPAT सनौली (प्रीती शर्मा): नवादा आर में 40 वर्षीय अल्लानुर सपुत्र समसुद्दीन 13 जनवरी से घर से लापता था। जिसकी सूचना उसके परिजनों ने 14 जनवरी को सनौली थाना में दी थी। 28 जनवरी को गांव के लोगों ने आम के पेड़ पर शव लटका देखा,जिसकी सूचना सनौली थाना को दी गई। पुलिस ने वहाँ पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया। उसको पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Comments