Friday, January 17, 2025
Newspaper and Magzine


एसडी पीजी कॉलेज पानीपत की एमएससी केमिस्ट्री की मेधावी छात्राओं ने कुरुक्षेत्र विश्वविधालय की मेरिट लिस्ट में किया चार स्थानों पर कब्ज़ा.

By LALIT SHARMA , in EDUCATIONAL , at May 14, 2024 Tags: , , , , ,

अनुसंधान, इंडस्ट्रीज और तकनीक के क्षेत्र में कितने ही आयाम रसायन शास्त्र को उपलब्ध है: डॉ अनुपम अरोड़ा

BOL PANIPAT , 14 मई.

एसडी पीजी कॉलेज पानीपत की चार होनहार एवं प्रतिभाशाली छात्राओं ने एमएससी केमिस्ट्री (रसायन शास्त्र- प्रथम सेमेस्टर) की परीक्षा में शानदार परिणाम प्राप्त कर कुरुक्षेत्र विश्वविधालय कुरुक्षेत्र की मेरिट लिस्ट में दूसरे, चौथे, पांचवें और छठे स्थान पर कब्ज़ा कर कॉलेज का नाम पूरे प्रदेश में रोशन किया । ज्योति 247 अंक के साथ दूसरा, प्रिया ने 240 अंक के साथ चौथा, मुस्कान ने 239 अंक के साथ पांचवां और अंशु ने 234 अंक के साथ छठा स्थान हासिल कर इस गौरवपूर्ण उपलब्धि को हासिल किया । विश्वविधालय द्वारा परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद यह जानकारी कॉलेज प्राचार्य डॉ अनुपम अरोड़ा ने दी । प्रधान दिनेश गोयल और प्राचार्य डॉ अनुपम अरोड़ा ने मेधावी छात्र-छात्राओं पर गर्व करते हुए ज्योति, प्रिया, मुस्कान और अंशु की मेहनत और लगन की भरपूर सराहना की । रसायन स्नातकोत्तर विभाग से डॉ प्रोमिला, प्रो शिवी, प्रो भाविका, प्रो कीर्ति और प्रो प्रियंका ने ज्योति, प्रिया, मुस्कान और अंशु की उपलब्धि की जमकर तारीफ़ की और उनके भविष्य को उज्जवल और सुनहरा बताया । विदित रहे कि एसडी पीजी कॉलेज कुरुक्षेत्र विश्वविधालय कुरुक्षेत्र के रसायन विभाग के अतिरिक्त एमएससी केमिस्ट्री विषय को प्रारम्भ करने वाला एक अग्रणी कॉलेज है जिससे जिले और आस-पास के राज्यों के विद्यार्थियों को अत्यधिक लाभ हुआ है । हर्ष की बात यह है कि इस पाठ्यक्रम के प्रारम्भ होने के बाद से ही एमएससी रसायन के अनेकों विद्यार्थियों ने यूनिवर्सिटी मेरिट लिस्ट में सर्वोच्च स्थान पाकर अपना भविष्य उज्जवल किया है और कॉलेज को गौरवान्वित किया है । आज का परिणाम एक बार फिर उसी उज्जवल परिपाटी का ध्योतक है जिसे कॉलेज प्रत्येक सेमेस्टर में साबित करता आ रहा है ।

     प्राचार्य डॉ अनुपम अरोड़ा ने कहा कि कॉलेज में एमएससी रसायन शास्त्र कोर्स को लेकर कॉलेज प्रबंधकारिणी शुरू से ही गंभीर और सकारात्मक रही है । एमएससी केमिस्ट्री के विद्यार्थियों ने भी कॉलेज के इस फैसले को अपनी मेहनत और बेहतर परिणामों के बल पर सार्थक साबित किया है और प्रत्येक वर्ष हर सेमेस्टर में छात्र-छात्राओं का प्रदर्शन शानदार रहा है । ज्योति, प्रिया, मुस्कान और अंशु ने मेहनत और लगन के बल पर यूनिवर्सिटी की मेरिट लिस्ट में स्थान पाकर कॉलेज का मान बढ़ाया है । यूनिवर्सिटी की मेरिट लिस्ट में स्थान बनाना एक असाधारण उपलब्धि है जिसने कॉलेज इतिहास में नई जगह बनाई है । उन्होनें रसायन विभाग के सभी प्राध्यापकों और कॉलेज प्रबंधकारिणी की ह्रदय से तारीफ़ करते हुए कहा कि यह सभी की मेहनत और मार्गदर्शन का परिणाम है । रसायन विषय में निपुण विद्यार्थियों के लिए कैरियर में बहुत सारे विकल्प मौजूद है । कॉलेजों, विश्वविधालयों और संस्थानों में युवाओं के लिए रोज़गार के अवसर तो है ही साथ ही अनुसंधान, इंडस्ट्रीज और तकनीक के क्षेत्र में भी कितने ही आयाम रसायन शास्त्र को उपलब्ध है । हम सभी जानते है कि विभिन्न प्रकार के नए आविष्कारों से उन्नत प्रोद्योगिकी का निजात होता है । रसायन शास्त्र की हर नई खोज मानव जीवन के दैनिक कार्यों को सुगम बनाती है जिससे हमारा जीवन और अधिक सुविधाजनक हो पाता है । रसायन शास्त्र का भविष्य पहले भी स्वर्णिम था और भविष्य में भी रहेगा ।

     दिनेश गोयल प्रधान ने कहा कि इन छात्राओं की उपलब्धि ने उन्हें गौरवान्वित किया है । इन विद्यार्थियों ने जो हासिल किया है वह दूसरे विद्यार्थियो के लिए अनुसरण करने का अवसर बनेगा । कॉलेज प्रबंधकारिणी अपने हर विद्यार्थी के उज्जवल भविष्य को लेकर पूरी तरह दृढ संकल्प है और यहाँ के विद्यार्थी नैतिक एवं व्यवहारिक शिक्षा पाकर समाज और मानवता की सेवा करे यही उनकी कामना है । उन्होनें कहा कि रसायन शास्त्र में मास्टर डिग्री करने के बाद विद्यार्थी किसी भी सरकारी, निजी एवं शैक्षिक संस्थान में रोजगार प्राप्त कर सकता है या शोध, अनुसंधान और तकनीक की दिशा में आगे बढ़ सकता है । मेहनती छात्र-छात्रा को ऊँचा मुकाम पाने से कोई नहीं रोक सकता है बशर्ते वे अपने लक्ष्य पर पूरी तरह केन्द्रित रहकर आगे बढ़ते रहे ।

डॉ प्रोमिला नें कहा कि आज के प्रतियोगी युग में सफल होने के लिए वृहद् एवं व्यावहारिक ज्ञान का होना बहुत जरुरी है । इन विद्यार्थियों की सफलता के लिए उन्होनें पूरे स्नातकोत्तर विभाग के प्रयासों की सराहना की । ऐसे विद्यार्थी जहाँ एक तरफ प्रोफेसर, टीचर या वैज्ञानिक बनकर दूसरों को भी विज्ञान के प्रति जागरूक करते है वहीँ वे रिसर्चर बनकर नए-नए पदार्थ मानव सेवा को अर्पित करेंगे ऐसी उन्हें पूरी उम्मीद है ।

प्रो मयंक अरोड़ा ने कहा कि आज के वैज्ञानिक युग में हर कार्य में वैज्ञानिक उपकरणों तथा रसायनों का उपयोग अपरिहार्य होता जा रहा है । इसलिए छात्रों में रसायन विज्ञान के प्रति सही रुचि पैदा करना बहुत जरूरी है ताकि वे रसायन से जुड़े उपकरणों तथा रसायनों से भली-भाँति परिचित होकर उनका समुचित ढंग से उपयोग करना सीख सकें एवं दैनिक जीवन में उनका लाभ उठाकर मानवता की सेवा कर सकें ।

ज्योति, प्रिया, मुस्कान और अंशु ने अपनी उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता और प्राध्यापकों को दिया । उसने कहा कि वे भविष्य में इसी विषय में शोध करना चाहते है । उन्होनें विश्वास दिलाया कि वे इसी तरह मेहनत और लगन के साथ अपने लक्ष्य की तरफ बढ़ते रहेंगे और आगे भी अपने माता-पिता, कॉलेज और अपने प्राध्यापकों को गौरवान्वित करेंगे ।

Comments