Monday, June 5, 2023
Newspaper and Magzine


डीसी ने चिन्हित अपराधों को लेकर सम्बन्धित अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक. दिए आवश्यक निर्देश।

By LALIT SHARMA , in DIPRO PANIPAT PRESS RELEASE , at May 25, 2023 Tags: , , , ,

BOL PANIPAT , 25 मई । डीसी विरेन्द्र कुमार दहिया की अध्यक्षता में वीरवार को जिला सचिवालय स्थित प्रथम तल के कांफ्रैंस हॉल में जिले से संबंधित चिन्हित अपराधों के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक हुई। इस बैठक में एसपी अजीत सिंह शेखावत, सीटीएम राजेश सोनी, जेल अधीक्षक देवीदयाल व जिला न्यायवादी राजेश चौधरी सहित अन्य संबंधित अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित रहे।
डीसी ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि जो मामले चिन्हित अपराध योजना के तहत आते हैं, पुलिस विभाग उनकी पूरी गहनता से जांच कर रिपोर्ट तैयार करे। ऐसे मामलों की जांच सम्बन्धित अधिकारी पूरी प्रक्रिया की रिपोर्ट कमेटी के समक्ष प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग चिन्हित अपराधों के मामलों में कोर्ट में जाने से पहले उसकी अच्छी रिपोर्ट तैयार करें ताकि अपराधी को अधिक-से-अधिक सजा मिल सके। डीसी ने कहा कि प्राय: देखने में आया है कि कोर्ट में केस की मजबूती न होने के कारण कई बार अपराधी सजा से बच जाते हैं। साक्ष्यों के अभाव और कमजोर पैरवी के कारण केस कमजोर हो जाते हैं और न्यायालय में टिक नहीं पाते हैं।
उन्होंने कहा कि कानूनी तकनीकी और विभिन्न प्रकार के केसों में साक्ष्यों के बचाव और उनकी सुरक्षा तथा कानूनी पहलूओं द्वारा मजबूत पैरवी संबंधित अधिकारियों द्वारा किए जाए, जिससे अपराधी बच न पाए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को इस योजना के सफल क्रियान्वयन के लि आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। बैठक में विभिन्न मामलों से सम्बन्धित बचाव साक्ष्य और तकनीकी कानूनी पहलूओं बारे भी विचार विमर्श किया गया।

Comments


Leave a Reply