उपायुक्त ने शूटिंग बंदूक के साथ लगाया निशाना
BOL PANIPAT , 14 दिसम्बर। जिला स्तरीय गीता महोत्सव में आर्य कॉेलेज के प्रांगण में पाईट संस्थान की तरफ से लगाई गई शूटिंग प्रदर्शनी में उपायुक्त सुशील सारवान ने भी स्वयं शूटिंग बंदूक के साथ तीन निशाने लगाए।
इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदर्शनी युवाओं को जागरूक करने के साथ-साथ खेलों का हमारे जीवन में महत्व भी बता रही है कि किस प्रकार शूटिंग प्रतियोगिताओं में भी अपने निर्धारित लक्ष्य पर सही निशाना लगाकर अन्र्तराष्ट्रीय स्तर पर अपने देश का नाम ऊंचा किया जा सकता है।
Comments