समूचा राष्ट्र उन परिवारों के प्रति कृतज्ञ है, जिन्होंने रणभूमि रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहूति देने वाले योद्धाओं को जन्म दिया
BOL PANIPAT : बापौली, 25 जनवरी (प्रीती शर्मा) : उपायुक्त सुशील सारवान के निर्देश अनुसार गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर कोविड की अनुपालना में स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों, युद्ध वीरांगनाओं को सम्मानित करने के निर्देश दिए गए थे। उसी के दृष्टिगत खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी सनौली खुर्द पूनम चंदा ने पूर्व सरपंच सुरेन्द्र शर्मा, पंचायत अधिकारी प्रमोद शर्मा व निवर्तमान कार्यवाहक सरपंच प्रदीप शर्मा, आपरेटर महाबीर कपूर के साथ शहीद ऋषिपाल त्यागी की मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर श्रद्वाजलि दी और उसके बेटे नीरज त्यागी को सम्मानित किया। बीडीपीओ पूनम चंदा ने कहा कि समूचा राष्ट्र उन परिवारों के प्रति कृतज्ञ है, जिन्होंने रणभूमि में देश की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहूति देने वाले योद्धाओं को जन्म दिया। आने वाली पीढिय़ों को इनसे सीख लेनी चाहिए।
फोटो फाइल. 25 पीएनपी. 1- सनौली खुर्द में शहीद ऋषिपाल त्यागी के बेटे नीरज त्यागी को बीडीपीओ पूनम चंदा ने सम्मानित किया।
Comments