Wednesday, February 19, 2025
Newspaper and Magzine


सामान्य अस्पताल में चौथी श्रेणी के कर्मचारी ने फार्मासिस्ट पर लगाए दुर्व्यवहार के आरोप

By LALIT SHARMA , in SOCIAL , at January 15, 2022 Tags: , , ,

BOL PANIPAT : पानीपत का सामान्य अस्पताल स्टाफ अपनी कार्य प्रणाली के लिए हमेशा सुर्खियों में रहता है.जहां एक बार फिर एक फॉर्म्सट्रेस द्वारा अपने ही सामान्य अस्पताल के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के साथ पहले दवा देने के नाम पर बदतमीजी की और जब उसने विरोध किया तो कर्मचारी पर ही आरोप लगा दिए.जानकारी के मुताबिक पानीपत सामान्य अस्पताल में पीड़ित कर्मचारी संजय ओपीडी में बने मेडिकल स्टोर पर डॉक्टर द्वारा लिखित पर्ची लेकर दवा लेने के लिए गया था. आरोप है कि फार्मासिस्ट ने उसे दवा देने से इंकार कर दिया और उसके साथ बदतमीजी की. पीड़ित संजय ने इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों को की.

जब इस बारे में डॉ सीमा से जानकारी लेना चाहा तो उन्होंने भी कहा कि फार्मासिस्ट ने बदतमीजी की है। और जब उसने समझाने की कोशिश की तो उसके साथ भी उसने अच्छा व्यवहार नहीं किया ।डॉ सीमा ने कहा कि मैंने भी उसे समझाया था की  सरकार की दवा है और सब के लिए है और जब तुम लोग अपने ही स्टाफ के साथ ऐसा कर रहे हो तो आम आदमी के साथ क्या करोगे?
वही फार्मासिस्ट ने इन सभी आरोपों को निराधार बताया. वही इस मामले में अब शिकायत उच्च अधिकारियों को दे दी गई है । जिस पर उच्च अधिकारी क्या संज्ञान लेते हैं यह समय ही बताएगा.

Comments