Wednesday, December 4, 2024
Newspaper and Magzine


दोस्त ही निकला बाइक चोर. चोरी की बाइक बरामद.

By LALIT SHARMA , in Crime in Panipat , at October 30, 2024 Tags: , , , , ,

BOL PANIPAT : 30 अक्तूबर 2024, थाना चांदनी बाग पुलिस ने सेक्टर 25 में नाला पुलिया के पास एक युवक को चोरी की बाइक सहित गिरफ्तार किया। आरोपी ने मिलने के लिए कमरे पर आए अपने ही दोस्त की बाइक चोरी कर ली। आरोपी की पहचान श्रीराम उर्फ मनोज निवासी किशनपुरा हाल कृष्णा गार्डन के रूप में हुई।

थाना चांदनी बाग प्रभारी इंस्पेक्टर राकेश ने बताया की उनकी टीम को मंगलवार देर शाम गश्त व जांच पड़ताल के दौरान गुप्त सूचना मिली की स्पलेंडर बाइक सवार संदिग्ध किस्म का एक युवक सेक्टर 25 में नाला पुलिया के पास घूम रहा है। बाइक चोरी की होने की संभावना है। पुलिस टीम ने मौके पर दबिश देकर युवक को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान श्रीराम उर्फ मनोज पुत्र बृजपाल निवासी किशनपुरा हाल कृष्णा गार्डन कॉलोनी के रूप में बताई। बाइक के कागजात मांगने पर युवक बहाने बाजी करने लगा। गहनता से पूछताछ करने पर आरोपी ने उक्त बाइक अपने किराये के कमरे के बाहर से चोरी करने बारे स्वीकारा।
पूछताछ में आरोपी ने बताया बाइक उसके दोस्त कन्हैया निवासी सिकंदराउ हाथरस यूपी हाल किरायेदार शिवनगर की है। कन्हैया 25 अक्तूबर को उससे मिलने के लिए बाइक पर सवार होकर कृष्णा गार्डन कॉलोनी में कमरे पर आया था। बाइक को बाहर खड़ी कर कन्हैया अंदर आकर बैठ गया। तभी वह दोस्त कन्हैया की बाइक चोरी कर फरार हो गया। बाइक चोरी की वारदात बारे थाना चांदनी बाग में कन्हैया की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।

इंस्पेक्टर राकेश ने बताया पूछताछ में आरोपी ने बताया वह नशा करने का आदी है। नशे की लत पूरी करने के लिए उसने बाइक चोरी की उक्त वारदात को अंजाम दिया। आरोपी के कब्जे से चोरीशुदा बाइक बरामद कर पुलिस ने पूछताछ के बाद बुधवार को आरोपी श्रीराम उर्फ मनोज को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया।

Comments