मजदूरी के पैसे लेकर घर लौट रहे युवक के साथ बदमाशों ने की लूटपाट
BOL PANIPAT : पुराना औद्योगिक थाना क्षेत्र में दो बाइक सवार 5 बदमाशों ने युवक से मारपीट कर रुपए लूट लिए। इसकी शिकायत पीड़ित ने पुराना औद्योगिक थाना पुलिस को दी। पुलिस ने मामले में छीना-झपटी का मुकदमा दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में नितिन शर्मा ने बताया कि वह जाटल रोड कश्यप कॉलोनी का रहने वाला है। सोमवार को वह ठेकेदार सुशील से अपने मजदूरी के 17,500 रुपए लेकर वापिस अपने घर जा रहा था।
रास्ते में जब वह कुलदीप नगर के पास गोपाल कॉलोनी वाले रास्ते पर पहुंचा तो वहां दो बाइक सवार पांच पहले से ही खड़े थे। जैसे ही वह उनके पास पहुंचा तो उन्होंने उसे एकदम पकड़ लिया। आरोपी गाली-गलौज करते हुए उसके साथ मारपीट करने लगे। मारपीट करते हुए आरोपियों ने उसकी जेब से 17 हजार 500 रुपए निकाल लिए। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।
Comments