Friday, March 21, 2025
Newspaper and Magzine


नूर वाला के पास कट रही अवैध कॉलोनी को तोड़ने के लिए नगर निगम ने फिर चौथी बार मांगा ड्यूटी मजिस्ट्रेट

By LALIT SHARMA , in SOCIAL , at December 15, 2021 Tags: , , , ,

प्रशासन के संरक्षण में ही काटी जा रही है अवैध कॉलोनिया : स्वामी

BOL PANIPAT (15 दिसंबर)नूर वाला के पास कट रही अवैध कॉलोनी को तोड़ने के लिए नगर निगम ने फिर चौथी बार ड्यूटी मजिस्ट्रेट की उपायुक्त से मांग की जिस पर शिकायतकर्ता जोगिंदर स्वामी ने कोरी ड्रामेबाजी बताते हुए आरोप लगाया कि जिला प्रशासन की मिलीभगत के तहत ही शहर में चारों तरफ अवैध कॉलोनियां विकसित कर सरकार को सैकड़ों करोड़ का राजस्व का नुकसान कराया जा रहा है उन्होंने कहा कि बार-बार उपायुक्त से ड्यूटी मजिस्ट्रेट मांगना उसके बाद ड्यूटी मजिस्ट्रेट ना मिलना और ड्यूटी मजिस्ट्रेट मिल भी जाए तो केवल खानापूर्ति करना यह ईमानदार सरकार में फैले भ्रष्टाचार की तरफ इशारा करता है.

उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से पूरे शहर में अवैध कालोनियां खुले रूप से विकसित हो रही है उसने अधिकारियों के पेट मोटे और नेताओं की जेब बड़ी कर दी है उन्होंने बताया कि जाटल रोड, न्यू मॉडल टाउन ,सनौली रोड, गोहाना रोड ,रिसालू रोड, असंध रोड ,कुटानी रोड ,भैंसवाल रोड ,बरसत रोड , गैस गोदाम रोड हरी नगर असंध रोड से नोहरा गांव रास्ते पर फाटक के के साथ जाटल रोड नहर पार करने के साथ साथइन तमाम जगहों पर धड़ल्ले से अवैध कॉलोनियां विकसित करके गरीब लोगों का जीवन नर्क बनाने का कार्य किया जा रहा है.


स्वामी ने बताया कि मोनू पुत्र मनोहर लाल और आशु आदि के द्वारा काटी जा रही कालीदास कॉलोनी को तोड़ने के लिए 22 दिसंबर के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मांग की है सबसे बड़ी हैरानी का विषय तो यह है अब यह चौथी बार उपायुक्त से ड्यूटी मजिस्ट्रेट मांगा जा रहा है लेकिन किसी भी कॉलोनाइजर के खिलाफ नगर निगम या जिला योजनाकार विभाग द्वारा अपराधिक मामला दर्ज करने के लिए कोई पत्र नहीं लिखा गया वहीं दूसरी तरफ नगर निगम के अधिकारी खुद वहां खड़े होकर बड़े-बड़े गोदामों का निर्माण करवा रहे हैं तो फिर भला उनको तोड़ेगा कौन ?

उन्होंने कहा कि इस अवैध कॉलोनी को तोड़ने के नाम पर केवल कागजी खानापूर्ति की जा रही है और अब 22 तारीख को भी वहां कुछ होने वाला नहीं है यह लोग यह अधिकारी केवल 2 लोगों के खिलाफ नोटिस जारी किए हुए हैं जबकि वहां 20- 25 उद्योगपतियों द्वारा बड़े-बड़े गोदामों का निर्माण करवा जा रहा है

Comments