पलवल से आई नगाड़ा पार्टी ने मचाया धमाल
BOL PANIPAT , 13 दिसम्बर। अंतराष्ट्रीय गीता महोत्सव के तहत जिला स्तरीय गीता महोत्सव में आर्य कॉलेज के प्रांगण में पलवल के बनचारी गांव से आई संदीप एंड पार्टी ने अपनी नगाड़ा प्रस्तुति देकर दर्शकों के बीच धमाल मचा दिया। उन्होंने अपनी नगाड़ा प्रस्तुति के दौरान ब्रज के रसियां व जग में पूज्यों बांसुरी वाला और ब्रज की होली के गीतो के साथ विभिन्न प्रकार की प्रस्तुतियां देकर अपने आपको दर्शकों के आर्कषण का प्रमुख केन्द्र बना लिया।
इन सब प्रस्तुतियों के माध्यम से प्रांगण राधा कृष्ण के नारों से गूंज उठा। इन सब प्रस्तुतियों को देख दर्शक दलबीर सिंह, राकेश बूरा, कृष्णा देवी आदि ने बताया कि प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन की यह अच्छी पहल है क्योंकि गीता जंयती के ऐसे कार्यक्रमों से गीता का ही प्रचार नहीं बल्कि आमजन मानस भी एक सार्थक जीवन के प्रति जागरूक होता है।
Comments