Saturday, March 22, 2025
Newspaper and Magzine


हत्या के मामले में फरार चल रहे छटे आरोपित को पुलिस ने काबू किया।

By LALIT SHARMA , in Crime in Panipat , at December 5, 2021 Tags: , , , , ,

BOL PANIPAT ,5 दिसम्बर 2021: हत्या के मामले में फरार चल रहे छटे आरोपित को पुलिस ने काबू किया। सीआईए-टू प्रभारी इंस्पेक्टर वीरेंद्र ने बताया आसन खुर्द गांव के खेतों में गत दिनों हुई 30 वर्षीय सुनील निवासी आसन खुर्द की हत्या के मामलें में नामजद फरार आरोपित अजय उर्फ अजू पुत्र ओमप्रकाश निवासी आसन खुर्द को सीआईए-टू पुलिस की टीम ने शनिवार शाम अनाज मंडी पानीपत से काबू किया। आरोपित पुलिस पकड़ से बचने के लिए ठिकाने बदल-बदल कर रह रहा था। सीआइए-टू पुलिस की टीम आरोपित अजय को पकड़ने के लिए लगातार उसके संभावित ठिकानों पर दंबिस दे रही थी। गिरफ्तार आरोपित अजय को आज माननीय न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।

इंस्पेक्टर वीरेंद्र ने बताया हत्या की उक्त वारदात में नामजद आरोपित संदीप, विकास, दीपक, रोहित व मोहित निवासी आसन खुर्द को पहले ही सीआईए-टू पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार कर आरोपितों के कब्जे से वारदात में प्रयोग किये लाठी, डंडे व चाकू बरामद कर आरोपितों को जेल भेजा जा चुका है।

इंस्पेक्टर वीरेंद्र ने बताया बीर सिंह निवासी आसन खुर्द ने हत्या की वारदात बारे 18 नवम्बर को थाना मतलोडा में शिकायत देकर बताया था की 17 नवम्बर की देर साय वह चचेरे भाई सुनील के साथ नहर किनारे अपने खेत में काम कर रहा था। सुनील खेत से बाइक पर सवार होकर दुकान से सामान लेने के लिए चला तो कुछ दूरी पर गांव निवासी दीपक पुत्र बदलू व मोहित पुत्र अजब सिंह गंदे पानी का ट्रैक्टर लेकर सामने से आए और ड्रेन में गंदा पानी डालने लगे। सुनील ने उनको खेत के पास ड्रेन में गंदा पानी डालने के लिए टोका तो मोहित ने सुनील को ट्रैक्टर से टक्कर मारी। झगड़े की आवाज सुनकर पास के खेत वाले सुदर्शन,शीशपाल व सचिन वहा पर आ गए और बीच-बचाव किया। दीपक ने फोन कर गांव से विकास पुत्र रमेश,संदीप पुत्र रमेश, अजय पुत्र ओमप्रकाश, रोहित पुत्र बदलू, विनोद पुत्र नरेंद्र फौजी को वहा बुला लिया। कुछ ही देर में सभी आरोपित चाकू, गंडासी व बिन्डे लेकर वहा पहुंच गए और आते ही सुनील पर चाकू से ताबड़तोड़ 4/5 वार कर दिए। जिससे सुनील लहुलुहान होकर वहा गिर गया। सचिन, शीशपाल व सुदर्शन ने छुड़वाने की कोशिश की तो आरोपियों ने उनको भी चाकू गंडासी व बिन्डो से चोंटे मारी और जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। हस्पताल ले जाते समय सुनील ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। घायलों को इलाज के लिए हस्पताल में भर्ती करवाया गया। बीर सिंह की शिकायत पर नामजद आरोपितों के खिलाफ हत्या सहित मारपीट व जांन से मारने की धमकी देने की विभिन्न धाराओं के तहत थाना मतलोडा में मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की धरपकड़ शुरू कर दी गई थी।

Comments