घायल व्यापारी को अस्पताल ले जाने से मना करने वाले पुलिसकर्मी नपे
BOL PANIPAT , 4 जनवरी की शाम करीब साढ़े 6 बजे समालखा की मातापुली स्थित बाग वाला मोहल्ला में बाइक सवार दो बदमाशों ने घी व तेल व्यापारी राजकुमार उर्फ राजू को गोली मार दी थी। गोली मारने के बाद बदमाश व्यापारी से डेढ़ लाख भी लूट ले गए थे। इस मामले में डायल 112 पर कॉल की गई। कॉल के तुरंत बाद मौके पर पुलिस की ईवीएर पहुंच गई थी। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो राजकुमार खून से लथपथ था और वह उस समय जिंदा था। लोगों ने पुलिस को कहा कि वे राजकुमार को अपनी ही गाड़ी में अस्पताल तक ले जाएं तो पुलिसकर्मियों ने मना कर दिया था।
सूत्रों के मुताबिक, पुलिसकर्मियों ने लोगों को कहा था कि अगर वे राजकुमार को इस हालत में गाड़ी में ले जाएंगे तो उनकी नई गाड़ी खून से सन जाएगी। इसके बाद लोगों ने प्राइवेट वाहन का इंतजाम किया और उसे अस्पताल ले गए थे। मगर तब तक काफी देर हो चुकी थी। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने उक्त ईवीआर के एसआई कर्मबीर, सिपाही सोमबीर और एसपोओ को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया। इतना ही नहीं, कर्मबीर और सोमबीर के खिलाफ विभागीय जांच के भी आदेश दे दिए हैं।
Comments