Saturday, November 2, 2024
Newspaper and Magzine


26 दिसम्बर को होने वाले चतुर्थ परिवार मिलन समारोह की तैयारियों को लेकर अंतिम रूप दिया गया

By LALIT SHARMA , in RELIGIOUS , at December 19, 2021 Tags: , , , ,

BOL PANIPAT : (19 दिसम्बर)  आज आदर्श कालोनी, सनौली रोड स्थित भगवान परशुराम मन्दिर में पंजाबी ब्राह्मण सभा की एक मीटिंग हुई जिसमें अगले रविवार 26 दिसम्बर को होने वाले चतुर्थ परिवार मिलन समारोह की तैयारियों को लेकर अंतिम रूप दिया गया तथा सेवादारों को उनकी डयूटियां सौंपी गई।

प्रधान पिंकल शर्मा ने बताया कि हर वर्ष समाज को एकत्रित करने के लिए परिवार मिलन समारोह का आयोजन किया जाता है जिसकी रूपरेखा को काफी पसंद किया जाता है। उन्होंने किया कि समारोह में आमंत्रित करने के लिए परिवारों से व्यक्तिगत सम्पर्क किया जा रहा है। समारोह की प्रमुख विशेषता है कि इसमें महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखते हुए सांस्कृतिक, नृत्य एवं संगीत तथा खेल के कार्यक्रम आयोजित होते हैं।

पिछले वर्ष कोरोना महामारी को देखते हुए सभा ने सामाजिक कार्य किये थे। इस वर्ष के कार्यक्रम मंे समाजसेवी पं. जगदीश लाल जेतली एवं गौरव शर्मा मुख्य अतिथि होंगे। इस अवसर पर युधिष्ठिर शर्मा, वेद प्रकाश शर्मा, पवन शर्मा, दयानन्द शर्मा, पवन शर्मा, संजय शर्मा, रिन्कू शर्मा, डॉ. देवांशु शर्मा, पंकज शर्मा आदि उपस्थित थे।

Comments