असली इम्तिहान अब शुरू होगा – राजीव परुथी
BOL PANIPAT : पीसीसी अकैडमी में एक सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य उद्देश्य 12वीं कक्षा के रिजल्ट आने को लेकर था इस मौके पर पीसीसी एकेडमी के निदेशक राजीव परुथी ने कहा 12वीं का रिजल्ट तो आ गया परंतु असली इम्तिहान अब शुरू होगा जीवन में आगे क्या करना है आपको उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए किस शहर एवं स्टेट में जाना है आपको किस तरह का माहौल चाहिए आप क्या बनना चाहते हैं कामयाबी हासिल करने के लिए किन परिस्थितियों का आपको सामना करना पड़ेगा यह सब अभी बाकी है राजीव परुथी के अनुसार स्कूल की चार दिवारी में पड़कर जो शिक्षा प्राप्त की इसकी डिग्री तो मिल जाएगी परंतु अब जीवन में आगे कहां जाना है क्या करना है कौन सा कॉलेज अच्छा है कौन सी फील्ड में हमें कामयाबी मिलेगी यह सब शिक्षा को जानने का इम्तिहान अब शुरू हुआ है इन सभी बातों को देखते हुए राजीव परुथी ने काउंसलिंग की शुरुआत की यदि आप अपने बच्चों को काउंसलिंग करवाना चाहते हैं तो वह फ्री काउंसलिंग की शुरुआत पीसीसी अकैडमी में शुरू हो चुकी है हमें बड़ों की सलाह लेनी है सोच समझकर भविष्य को निर्धारित करना है जल्दबाजी में फैसला नहीं लेना है अपने अंदर टैलेंट को पैदा करना है अपनी आवाज के अंदर ताकत एवं आत्मविश्वास की भावना लानी है जब हम दूसरी स्टेट में या किसी अन्य कॉलेज में जाएंगे तो वहां आपकी पहले फर्स्ट इंप्रेशन इस द लास्ट इंप्रेशन ही होगा इस मौके पर बच्चों ने पीसीसी एकेडमी के निदेशक राजीव परुथी का धन्यवाद किया एवं अकैडमी में पढ़ रहे बच्चों ने अपने भाइयों को एवं बहनों को संदेश दिया कि वह भी पीसीसी अकैडमी में आकर अपने काउंसलिंग करवा सकते हैं इस मौके पर शिल्पा परुथी पलक सहगल अंजलि सिमरन संजना मनीषा सुरेखा अंजू आदि उपस्थित रहे
Comments