वारदात के महज 24 घंटे के दौरान ही सनौली खुर्द पुलिस ने आरोपी को काबू कर लूटा गया मोबाइल फोन बरामद किया
BOL PANIPAT : सनौली । (प्रीति शर्मा) : फैक्टरी से घर लोट रहे युवक से लूट करने वाले चार आरोपियों में से एक आरोपी को वारदात के महज 24 घंटे के दौरान ही सनौली खुर्द पुलिस ने काबू कर लूटा गया मोबाइल फोन बरामद किया। थाना सनौली प्रभारी रामनिवास ने जानकारी देते हुए बताया थाना सनौली पुलिस की टीम ने बुधवार की देर शाम सनौली खुर्द बाइपास पर बाइक सवार युवक से हुई लूट की वारदात का पर्दाफ़ाश करते हुए वारदात के महज 24 घंटे के दौरान की एक आरोपी को काबू करने मे कामयाबी हासिल की।
पकड़े गए आरोपित की पहचान तस्वर पुत्र निजाम निवासी अधमी पानीपत के रूप में हुई। लूटा गया मोबाइल फोन गिरफ्तार आरोपित तस्वीर के कब्जे से बरामद कर आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।
वारदात में शामिल रहें अन्य आरोपितों को भी जल्द ही काबू कर लिया जाएगा। थाना प्रभारी रामनिवास ने बताया बुधवार को लूट की उक्त वारदात कि सूचना मिलते ही थाना सनौली पुलिस की टीम आरोपितों को काबू करने के लिए क्षेत्र में सघंन पर्यासरत थी। इसी दौरान वीरवार देर शाम टीम को गुप्त सूचना मिली कि संद्विगध किस्म का एक युवक सनौली अड्डे पर किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा है।
पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर दंबिस दे आरोपित युवक को काबू कर गहनता से पुछताछ की तो आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर लूट की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकार की।
रामनिवास ने बताया अंकुर पुत्र सुखपाल निवासी मोई कैराना शामली यूपी ने वीरवार को थाना सनौली में शिकायत देकर बताया बताया था की वह पानीपत में एक फैक्टरी में काम करता है। बुधवार को फैक्टरी से वापिस बाइक पर सवार होकर घर लोट रहा था।
Comments