खेलो इंडिया यूथ गैम्स 2021 के लिए चयन ट्रायल(लडक़े व लड़कियां) वर्ग के लिए 19 व 20 दिसम्बर को किया जाएगा
BOL PANIPAT , 17 दिसम्बर। जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी प्रदीप पॉलीवाल ने बताया कि खेलो इंडिया यूथ गैम्स 2021 के लिए कबड्डी, खो-खो, हैण्डबाल, वालीबाल, फुटबाल, हॉकी तथा बास्केटबाल खेलों के चयन ट्रायल(लडक़े व लड़कियां) वर्ग के लिए दिनांक 19 व 20 दिसम्बर को किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि कबड्डी के लिए रोहतक के सर छोटूराम स्टेडियम में 19 दिसम्बर को लडकियों के लिए व 20 दिसम्बर को लडक़ों के लिए ट्रायल होगी, खो-खो व हैण्डबाल के लिए हिसार के महावीर स्टेडियम में 19 दिसम्बर को लडकियों के लिए व 20 दिसम्बर को लडक़ों के लिए ट्रायल होगी, वालीबाल व फुटबाल के लिए करनाल के कर्ण स्टेडियम में 19 दिसम्बर को लडकियों के लिए व 20 दिसम्बर को लडक़ों के लिए ट्रायल होगी, हॉकी के लिए कुरूक्षेत्र के मार्कण्डेशवर हॉकी स्टेडियम शाहाबाद में 19 दिसम्बर को लडकियों के लिए व 20 दिसम्बर को लडक़ों के लिए ट्रायल होगी, बास्कैटबाल के लिए कैथल के सैक्टर-12 के स्टेडियम में 19 दिसम्बर को लड़कियों के लिए व 20 दिसम्बर को लडक़ों के लिए ट्रायल होगी।
उन्होंने बताया कि ट्रायल में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ी अपने साथ आधारकार्ड, पासपोर्ट, दसवीं की मार्कशीट, पासपोर्ट साइज फोटो तथा जन्म प्रमाण पत्र जोकि दिनांक 21.11.2016 से पहले का जारी हो साथ लेकर आएं।
Comments