विद्यार्थियों और प्राध्यापक गण को सड़क सुरक्षा नियम की शपथ दिलवाई।
BOL PANIPAT : 17 जनवरी 2022, आई. बी. कॉलेज पानीपत की एन.एस.एस यूनिट, एन.सी.सी यूनिट, रोड सेफ्टी क्लब और संस्कारशाला क्लब ने 33 में सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत विद्यार्थियों और प्राध्यापक गण को सड़क सुरक्षा नियम की शपथ दिलवाई। यह शपथ एन.एस.एस कार्यक्रम अधिकारी डॉ जोगेश ने दिलवाई।
इस अवसर पर कॉलेज प्राचार्य डॉ अजय कुमार गर्ग ने बताया कि आज की युवा पीढ़ी शराब पीकर बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन चलाती हैं, जिसके कारण दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं। इसीलिए युवाओं को शराब ना पी कर हेलमेट पहन कर दो पहिया वाहन चलाना चाहिए। एन.सी.सी प्रभारी लेफ्टिनेंट राजेश कुमार ने बताया कि कार चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करना चाहिए।
इस अवसर पर संस्कारशाला क्लब के प्रभारी प्रोफेसर अश्विनी गुप्ता ने कहा कि हमें सदैव ट्रैफिक नियमों का पालन करना चाहिए। इस अवसर पर डॉ रामेश्वर दास, प्रोफेसर सुरेंद्र देशवाल, प्रोफेसर विनय भारती, प्रोफेसर नीतू भाटिया, प्रोफेसर रितु भारद्वाज, प्रोफेसर दीप्ति और प्रोफेसर पूजा, अमित आदि मौजूद रहे।
Comments