छात्र-छात्राओं ने श्री कृष्ण और राधा के संवाद की प्रस्तुति के माध्यम से बिखेरी छटा
BOL PANIPAT , 13 दिसम्बर। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शौदापुर के छात्रा-छात्राओं द्वारा राधा कृष्ण के संवाद पर एक नाटकीय रूप में सुंदर प्रस्तुति पेश की। जिला स्तरीय गीता महोत्सव के अंतर्गत आर्य कॉलेज के प्रांगण के मंच पर आयोजित छात्र-छात्राओं द्वारा इस प्रस्तुति ने सभी दर्शकों का दिल जीत लिया।
जिला प्रशासन के अधिकारियों और सामाजिक व धार्मिक संगठन के लोगों ने इस प्रस्तुति की बहुत तारीफ की। इसी कड़ी में जिला उपायुक्त सुशील सारवान ने जिला के सभी नागकिों से अपील करतें हुए कहा कि हर आमजन को इस कार्यक्रम में अवश्य पहुंचना चाहिए क्योंकि इस कार्यक्रम के माध्यम से सामाजिक और अध्यात्मिक जीवन जीने के ढंग को जानने के अलावा विभिन्न प्रकार की प्रदर्शनिया भी प्रदर्शित की गयी है जिनमें प्रदेश सरकार द्वारा आमजन की भलाई के लिए शुरू की गई विभिन्न प्रकार की विकासात्मक योजनाओं के बारे में दर्शाया गया है।
Comments