Friday, March 21, 2025
Newspaper and Magzine


छात्रों को कुष्ट रोगियों की दशा एवं जीवन – यापन से अवगत कराया

By LALIT SHARMA , in EDUCATIONAL SOCIAL , at December 20, 2021 Tags: , , , , ,

BOL PANIPAT : आई. बी. स्नातकोत्तर महाविद्यालय पानीपत में अंग्रेजी विभाग के तत्वाधान में बी. ए द्वितीय वर्ष के छात्रों को सौदापुर स्थित लेपरोसी कॉलोनी ले जाया गया इस गतिविधि का मुख्य उदेश्य विद्यार्थियों को वहाँ रह रहे कुष्ट रोगियों की दशा एवं जीवन – यापन से अवगत कराना था छात्रों ने यहाँ रह रहे लोगो के जीवन को समझने के लिए उनके साथ समय बिताया एवं खाद्य पदार्थ भेंट करके उनकी सहायता करने का प्रयास किया 

कॉलेज प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग ने भी इस तरह के कार्यो में योगदान के लिए विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा की इस प्रकार की गतिविधियों से छात्रों में सेवा एवं परोपकार जैसे सद्भावनाओं का विकास होता है एवं समाज के उन लोगों के प्रति जिम्मेदारी का भाव पैदा होता है जो समाज की मुख्य धारा से कटे हुए लोग है इस गतिविधि के दौरान प्रो. शीला मलिक एवं प्रो. काजल विद्यार्थियों के साथ रही |

Comments