Saturday, June 14, 2025
Newspaper and Magzine


एसएलडीसी कॉम्पलेक्स में हुई चोरी की वारदात का पर्दाफ़ाश, पुलिस ने दो आरोपितों को किया काबू।

By LALIT SHARMA , in Crime in Panipat , at January 7, 2022 Tags: , , , , ,

BOL PANIPAT : 7 जनवरी 2022, नांगल खेड़ी के पास स्थित एसएलडीसी कॉम्पलेक्स में हुई चोरी की वारदात का पर्दाफ़ाश करते हुए पुलिस ने दो आरोपितों को किया काबू। वारदात में प्रयोग की गई कार व चोरीशुदा 10 बैटरी बरामद।

सीआईए-टू प्रभारी इंस्पेक्टर वीरेंद्र ने बताया वीरवार को सीआईए-टू पुलिस की एक टीम गश्त के दौरान बरसत रोड पर मौजूद थी। टीम को गुप्त सूचना मिली कि नूरवाला अड्डे पर संद्विगध किस्म के दो युवक पानीपत नंबर की एसप्रेसो कार में सवार होकर घूम रहे है। पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर दंबिस दे कार सवार दोनो आरोपित युवको को काबू कर कार की तलाशी ली तो पिछली सीट से 10 बैटरी बरामद हुई। गहनता से पुछताछ करने पर आरोपितो ने नांगल खेड़ी के पास स्थित हरियाणा विधुत प्रसारण निगम के स्टेट लोड डिस्पेच सेंटर (एसएलडीसी) से 31 दिसम्बर की रात 72 बैटरी चोरी करने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। पकड़े गए आरोपितों की पहचान कश्मीर पुत्र जीतराम व कुलदीप उर्फ भोली पुत्र प्रताप निवासी मांडी इसराना पानीपत के रूप में हुई।

इंस्पेक्टर वीरेंद्र ने बताया चोरी की उक्त वारदात एसएलडीसी के अधिकारियों की शिकायत पर थाना औधोगिक सैक्टर-29 में मुकदमा दर्ज है। एसएलडीसी के अधिकारी ने 2 जनवरी को थाना औधोगिक सैक्टर-29 पुलिस को दी शिकायत में बताया था 31 दिसम्बर की रात एसएलडीसी से 200 एएच के दो बैटरी सेट व 400 एएच का एक बैटरी सेट को अज्ञात व्यक्ति चोरी करके ले गए। एक सेट में 24 बैटरी थी। एसएलडीसी के अधिकारियों की शिकायत पर तुरंत थाना औधोगिक सैक्टर-29 में मुकदमा दर्ज कर पुलिस द्वारा आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई थी।

इंस्पेक्टर वीरेंद्र ने बताया गिरफ्तार दोनो आरोपियों के कब्ज से चोरीशुदा 10 बैटरी व वारदात में प्रयोग की कार बरामद कर गहनता से पुछताछ करने व बची हुई 62 बैटरी बरामद करने के लिए दोनो आरोपियों को आज माननीय न्यायालय में पेश कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। आरोपियों से आगे की पूछताछ गहनता से जारी है।

Comments