Wednesday, December 4, 2024
Newspaper and Magzine


ताला तोड कर जिम से चोरों ने किया सामान चोरी

By LALIT SHARMA , in Crime in Panipat , at January 20, 2022 Tags: , , , ,

BOL PANIPAT : बापौली,(प्रीति शर्मा )20 जनवरी : जलालपुर द्वितीय गांव में ताला तोड कर जिम में रखे सामान को चोर ले गए। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी अनुसार धनसौली गांव निवासी लियाकत पुत्र बाला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसने जलालपुर द्वितीय गांव में जिम कर रखी है। और वो जिम का ताला लगाकर कमरें में लेटा हुआ था। सुबह उठकर जिम खोलने लगा तो जिम का ताला पहले से ही खुला हुआ था और उसने अंदर जाकर देखा तो दो इनवरटर बैटरे, 140 किलो प्लेट वेट और 90 किलो डम्बल वेट चोरी मिले। सनौली खुर्द पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Comments