Wednesday, February 19, 2025
Newspaper and Magzine


वैक्सीनेशन से ही बचा जा सकता है कोरोना की तीसरी लहर से: सारवान

By LALIT SHARMA , in DIPRO PANIPAT PRESS RELEASE HEALTH , at January 18, 2022 Tags: , , , , , ,

– अधिक तेजी से फैलता है कोरोनावायरस का नया वेरिएंट ओमीक्रोन
– ओमीक्रोन संक्रमण से बचने के लिए रहना होगा सजग
– सभी नागरिक लगवाएं कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज

BOL PANIPAT , 18 जनवरी। जिला उपायुक्त सुशील सारवान ने कहा है कि कोरोना रोधी वैक्सीन की दोनों डोज लेकर ही कोरोना की तीसरी लहर से बचा जा सकता है । उपायुक्त सुशील सारवान ने कहा कि कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन से बचाव के लिए हमें सजग रहना होगा। इस वैरिएंट का संक्रमण डेल्टा वैरिएंट की अपेक्षा तीन से चार गुणा तेजी से फैलता है। इसलिए सभी को सतर्क रहने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि जिला में कोविड रोधी टीका की प्रथम डोज के बाद दूसरी डोज के लिए भी नागरिक आगे आये ताकि दूसरी डोज लगने के बाद बूस्टर डोज पर विचार किया जा सके।

उन्होंने कहा कि कोविड-19 से बचाव के लिए सही तरीके से मास्क लगाने, सामाजिक दूरी का पालन व साफ-सफाई का विशेष ध्यान देना होगा। उन्होंने जिलावासियों का आह्वाहन किया है कि वे कोविड रोधी टीकाकरण कराएं ताकि सभी सुरक्षित रह सकें। उपायुक्त ने कहा कि कोविड-19 के ओमीक्रोन वैरिएंट का संक्रमण तेजी से फैल सकता है। इसलिए जिलावासियों को ज्यादा सतर्क रहने की आवश्यकता है। हर पात्र व्यक्ति वैक्सीन की दोनों डोज लगवाए।

Comments