प्रसिद् मनोवैज्ञानिक आचार्य पवन द्वारा कार्यशाला का आयोजन किया गया।
BOL PANIPAT, 30 दिसम्बर, 2021: सैक्टर 13-17 में स्थित दयाल सिंह पब्लिक स्कूल में प्रसिद् मनोवैज्ञानिक आचार्य पवन द्वारा एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती विनीता कुमार तोमर एवं मुख्यध्यापिका डाॅ. नीलम वत्स द्वारा किया गया।
इसमें विद्यालय के ग्याहरवीं और बारहवीं के छात्रों ने भाग लिया। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य बच्चों को आॅन लाइन कक्षाओं सेे आॅफ लाइन कक्षा में लाना रहा।
इस अवसर पर मनोवैज्ञानिक आचार्य पवन ने बच्चों को कम्पूयटर एवं मोबाइल से दूर रहकर ध्यान से सुनने की कला, ईमानदारी से शिक्षकों एवं बड़ों को सम्मान देने के लिए प्रशिक्षित किया। उन्होंने 21 दिवसीय ब्रेन डायरी बच्चों को दी और उसमें 21 दिन अभ्यास करने और उस पर टाइटल लिखने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर श्रीमती स्नेह अनेजा, निधि शर्मा, अशोक आर्य, राकेश सलूजा, मंजू गुप्ता, बिन्दू और रजनी अरोड़ा आदि मौजूद रहें। मंच का संचालन अध्यापिका श्रीमती निधि शर्मा ने किया।
Comments