Saturday, October 12, 2024
Newspaper and Magzine


28लीटर अवैध कच्ची शराब सहित युवक को काबू किया।

By LALIT SHARMA , in Crime in Panipat , at December 16, 2021 Tags: , , , , ,

BOL PANIPAT : 16 दिसम्बर 2021, 28लीटर अवैध कच्ची शराब सहित युवक को काबू किया। पकड़े गए आरोपित युवक की पहचान रूड सिंह निवासी डेरा उरलाना कला पानीपत के रूप में हुई। उरलाना चौकी इंचार्ज एएसआई चंद्रपाल ने बताया उरलाना चौकी पुलिस की एक टीम बुधवार को गश्त के दौरान उरलाना कला गुरूद्वारे के पास मौजूद थी।

पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि डेरा उरलाना कला में रूड सिंह अपने मकान के पिछे प्लास्टिक की कैनियों में अवैध कच्ची शराब भरकर घूम रहा है। पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर दंबिस दे आरोपित युवक को अवैध कच्ची शराब से भरी दो कैनियों सहित काबू कर पुछताछ की तो आरोपित ने अपनी पहचान रूड सिंह पुत्र शशि सिंह निवासी डेरा उरलाना कला के रूप में बताई। बरामद अवैध कच्ची शराब को मापने पर 28लीटर पाई गई।

एएसआई चंद्रपाल ने बताया बरामद अवैध कच्ची शराब को कब्जा पुलिस में लेकर आरोपित के खिलाफ थाना मतलोडा में एक्साईज एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाही अमल में लाई गई।

Comments