Friday, January 17, 2025
Newspaper and Magzine


छत के रास्ते घर में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाला युवक काबू, चोरी के दो मोबाइल फोन बरामद।

By LALIT SHARMA , in Crime in Panipat , at January 22, 2022 Tags: , , , , ,

BOL PANIPAT : 22 जनवरी 2022, छत के रास्ते घर में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाला युवक काबू, चोरी के दो मोबाइल फोन बरामद। सीआईए-टू प्रभारी इंस्पेक्टर वीरेंद्र ने बताया शुक्रवार को सीआईए-टू पुलिस की एक टीम गश्त के दौरान जीटी रोड पर मौजूद थी। टीम को गुप्त सूचना मिली की संद्विगध किस्म का एक युवक कुटाना रोड पर पहलवान चौक के पास किसी अपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा है। पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर दंबिस दे युवक को काबू कर गहनता से पुछताछ की तो आरोपित युवक ने अगस्त 2021 में भारत नगर में शिव मंदिर के पास एक मकान से रात के समय दो मोबाइल फोन चोरी करने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। पकड़े गए आरोपी की पहचान अकबर पुत्र शमीम निवासी मनमोहन नगर पानीपत के रूप में हुई। आरोपी शमीम चोरीशुदा दोनो मोबाइल फोन को शुक्रवार साय बेचने की फिराक में ग्राहक की तलाश में घूम रहा था।

इंस्पेक्टर वीरेंद्र ने बताया चोरी की उक्त वारदात बारे थाना किला में अन्नू पत्नी अमित निवासी भारत नगर पानीपत की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है। अन्नू ने थाना किला पुलिस को दी शिकायत में बताया था की 7अगस्त की रात मकान का दरवाजा बंद करके सो गए थे। सुबह उठकर देखा तो अलमारी खुली पड़ी थी, अलमारी चैक करने पर सोने की दो अंगूठी, एक चैन व एक मंगलशुत्र सहित बेड पर रखे दो मोबाइल फोन नही मिले। अज्ञात युवक छत के रास्ते पोड़ियो से घर में घुसकर उक्त सामान चोरी करके ले गए। बाद मे अन्नू ने बताया की जैवरात घर पर ही मिल गए आरोपी केवल दो फोन ही चोरी करके ले गए।
इंस्पेक्टर वीरेंद्र ने बताया चोरीशुदा उक्त दोनो मोबाइल फोन गिरफ्तार आरोपी अकबर के कब्जे से बरामद कर आरोपी को आज माननीय न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।

Comments