फोन झपटमारी की वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपित काबू, झपटा गया मोबाइल फोन बरामद।
BOL PANIPAT : 3 दिसम्बर 2021, फोन झपटमारी की वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपित काबू, झपटा गया मोबाइल फोन बरामद। आरोपितों का पहले भी अपराधिक रिकार्ड होना पाया गया है। सीआईए-वन प्रभारी इंस्पेक्टर राजपाल सिंह ने बताया वीरवार को सीआईए-वन की एक टीम गश्त के दौरान जीटी रोड पर मौजूद थी। इसी दौरान पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि संद्विगध किस्म के तीन कुटानी रोड पहलवान चौक के पास किसी अपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे है। पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर दंबिस दे तीनों आरोपित युवकों को काबू कर गहनता से पुछताछ की तो आरोपितों ने एक माह पहले थाना किला क्षेत्र के अंतर्गत शिव शक्ति फैक्टरी के पास गली में एक लड़के से मोबाइल फोन झपटने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। पकड़े गए आरोपितों की पहचान रिजवान पुत्र रफिक, मेहताब पुत्र अहसान व ऋषिपाल पुत्र नरेश निवासी अशोक विहार कुटानी रोड पानीपत के रूप में हुई।
इंस्पेक्टर राजपाल ने बताया फोन झपटमारी की उक्त वारदात बारे थाना किला में धीरज निवासी देसराज कालोनी पानीपत की शिकायत पर झपटमारी व जान से मारने की धमकी देने की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज है। धीरज ने थाना किला पुलिस को दी शिकायत में बताया था की उसका लड़का मोहित 4 नवम्बर की देर साय करीब 9बजे अपने चाचा के घर से अपने घर आ रहा था। रास्त में शिव शक्ति फैक्टरी के पास पहुंचने पर अज्ञात तीन लड़कों ने मोहित को पकड़ लिया और गर्दन पर नुकीली चीज रखते हुए फोन छिनकर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए।
झपटा गया उक्त मोबाइल फोन गिरफ्तार तीनों आरोपितों के कब्जे से बरामद कर आरोपितों को आज माननीय न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया। इंस्पेक्टर राजपाल सिंह ने बताया गिरफ्तार आरोपित रिजवान, महताब व ऋषिपाल का पहले भी अपराधिक रिकार्ड होना पाया गया है। आरोपितो के खिलाफ जिला के विभिन्न थानों में चोरी व झपटमारी की वारदातों के 5 मुकदमें दर्ज है। आरोपित जून माह में जेल से बेल पर बाहर आए थे।
Comments