कोरोना को रोकने के लिए भीड़भाड़ वाले स्थानों पर सख्ती से काटे जाएं चालान, इंसिडेंट कमांडर जिला प्रशासन को दें अपनी रिपोर्ट: डीसी सुशील सारवान।
BOL PANIPAT , 7 जनवरी। उपायुक्त सुशील सारवान ने कहा है कि उनके संज्ञान में आया है कि दुकानदार महामारी अलर्ट के निर्देशों की पालना नहीं कर रहें हैं और प्रशासन द्वारा दुकानों के लिए जो समय निर्धारित किया है उसकी अवहेलना की जा रही है। इसी लिए इस पर सख्ती की जाए।
उन्होंने कहा कि यही नहीं जिला में बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों की रोकथाम के लिए बिना फेस मास्क व अनावश्यक घूम रहे लोगों के खिलाफ सख्ती से पुलिस व प्रशासन द्वारा सख्ती से चालान करने के निर्देश दिए हैं। सभी नोडल अधिकारी और इंसिडेंट कमांडर अपनी रिपोर्ट जिला प्रशासन को उपलब्ध कराएंगे।
उपायुक्त ने कहा कि फेस मास्क लगाना न केवल खुद के लिए बल्कि दूसरों के स्वास्थ्य के लिए भी बेहद जरुरी है। इस दौरान दुकानदारों को भी हिदायत दी गई कि वे फेस मास्क लगाकर रखें और दुकानों में भीड़ न होने दें। साथ ही साथ सभी दुकानदार जिन्हें दुकान खोलने की आवश्यक वस्तुओं की श्रेणी में रखा गया है वे सभी सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करना और करवाना भी सुनिश्चित करें।
Comments