जनता की शिकायतों को दूर करने के लिए समयबद्ध तरीके से आवश्यक कार्यवाही करें :उपायुक्त सुशील सारवान
BOL PANIPAT , 31 दिसम्बर। उपायुक्त सुशील सारवान ने सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए हैं कि जिला में जब भी विभिन्न मंत्रियों द्वारा जनता की शिकायतों को दूर करने के लिए दिशानिर्देश दिए जाते हैं तो उन शिकायतों पर समयबद्ध तरीके से आवश्यक कार्यवाही करें।
उन्होंने कहा कि सभी विभाग सुनिश्चित करें कि कोई भी शिकायत बार-बार ना आए और उसका समाधान कर सम्बंधित मंत्री कार्यालय में उसकी निपटान रिपोर्ट भी भिजवाई जाए। कई बार एक शिकायत को दूसरे विभाग के पास अग्रेषित कर दिया जाता है ऐसा ना करें, उन शिकायतों का धरातल पर समाधान करें।
Comments