टैक्ट्रर-ट्राली में आग लगने से हाईवे पर जाम लगा
BOL PANIPAT : बापौली । हरिद्वार हाईवे पर पराली ले कर जा रही टैक्ट्रर-ट्राली में आग लग जाने से हाईवे पर जाम की स्थिति पैदा हो गई। हालांकि कुछ देर बाद ग्रामीणों से सहयोग से आग पर काबू पाया गया और जाम खुला। वहीं सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। मिली जानकारी के अनुसार यूपी के गांव बुच्चा खेड़ी निवासी संदीप अपनी टैक्ट्रर-ट्राली में हरियाणा के गांव से पराली लेकर अपने गांव बुच्चा खेड़ी जा रहा था।
बुधवार को सांय करीब साढ़े सात बजे जब वो हरिद्वार हाईवे पर स्थित गांव सनौली खुर्द के मेन अड्डे पर पहुंचा तो अचानक पराली से भरी ट्राली में आग लग गई। जिससे वहां होने वाले नुकसान को देखते हुए संदीप ने ट्रैक्टर को तेज गति से दौड़ाते हुए गांव से बाहर फिरनी पर पहुंचा तथा ट्राली को पलटा।
इसी दौरान भारी संख्या में ग्रामीण भी एकत्रित हो गए। ग्रामीणों ने काफी मशक्त के बाद आग पर काबू पाया। वहीं इस दौरान हाईवे पर जाम लग गया। सूचना मिलने के बाद थाना सनौली पुलिस मौके पर पहुंची तथा आग पर काबू पाने के बाद जाम खुलवाया। गनीमत यह रही की इस दौरान पराली के अलावा किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ।
Comments