Saturday, March 22, 2025
Newspaper and Magzine


किसानों के लिए लगाया प्रशिक्षण शिविर

By LALIT SHARMA , in DIPRO PANIPAT PRESS RELEASE , at December 14, 2021 Tags: , , , ,

BOL PANIPAT , 14 दिसम्बर। कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा जिला के अहर गांव में आत्मा स्कीम के तहत खण्ड स्तरीय प्रशिक्षण शिविर लगाया गया। इस प्रशिक्षण शिविर में सैंकड़ों किसानों ने भाग लिया। कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की ओर से विशेषज्ञ बलजीत सिंह ने किसानों को बीजों के उपचार, एकीकृत पोषक तत्व प्रबंधन, एकीकृत जीवनाशी प्रबंधन, कीटनाशकों के दुष्प्रभाव, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, मेरी फसल, मेरा ब्यौरा आदि स्कीमों के बार में जानकारी देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा ये सभी योजनाएं किसानों के लिए फायदे के लिए शुरू की गई है।  इस दौरान उन्होंने गेंहू व चावल की खेती के अलावा दलहनों की फसलों की बिजाई के बारे में भी किसानों को जानकारी दी।  

उन्होंने प्रशिक्षण शिविर में आए किसानों को कहा कि खेती करते समय फसल चक्र अवश्य अपनाएं और हरी खादों का भी अवश्य प्रयोग करें क्योंकि ऐसा करने से जमीन और भी उपजाऊ बनती है। इस अवसर पर उनके साथ सुपरवाईजर राहुल व अनिल सहित सत्यवान एटीएम भी मौजूद रहे।

Comments