Thursday, January 23, 2025
Newspaper and Magzine


ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान की ओर से इन क्षेत्रों में दिया जाता है प्रशिक्षण: उपायुक्त

By LALIT SHARMA , in DIPRO PANIPAT PRESS RELEASE , at January 2, 2022 Tags: , , , ,

BOL PANIPAT , 2 जनवरी– ज़िला उपायुक्त सुशील सारवान ने बताया कि ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान 60 प्रकार के विभिन्न प्रशिक्षण करवा रहा है। संस्थान की ओर से ब्यूटी पार्लर प्रबंधन, पेपर कवर में उधमिता, लिफाफा और फाइल बनाना, कंप्यूटर हार्डवेयर और नेटवर्किंग, इलेक्ट्रिक मोटर रिवाइंडिंग और मरमत सेवाएं, वेल्डिंग और फैब्रिकेशन, मशरूम की खेती, आया, फास्ट फूड स्टॉल उद्यमी, टू व्हीलर मैकेनिक व महिला दर्जी का प्रशिक्षण दिया जाता है। इसी प्रकार नलसाजी और स्वच्छता वर्कर्स, फोटो स्टेट, लेमिनेशन और स्क्रीन प्रिंटिंग, डेयरी फार्मिंग व वर्मी कंपोस्ट मेकिंग, सीसीटीवी कैमरा, सुरक्षा अलार्म, धुंआ का पता लगाने वाले यंत्र की स्थापना और सर्विसिंग, चिनाई और कंक्रीट का काम, दुकान, बढ़ईगीरी, पापड़, अचार और मसाला पाउडर व्यवसाई, औषधीय और सुगंधित पौधों की खेती व सेलफोन मरम्मत और सेवा का प्रशिक्षण दिया जाता है। उन्होंने बताया कि फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी, पुरुष दर्जी, उधमिता विकास माइक्रो उद्यमियों के लिए कार्यक्रम, हाममेड अगरबत्ती, रेशम कोष उत्पादक उद्यमी, वस्त्र चित्र कलादामी (कढ़ाई और कढ़ाई फैब्रिक पेंटिंग) कास्टयूम ज्वेलरी उधमी, एलएमवी चालक, घरेलू विद्युत उपकरण सेवा उद्यमी व वाणिज्यिक बागवानी का प्रशिक्षण दिया जाता है। इसी प्रकार हाउस वायरिंग, पुरुष पार्लर और सैलून उधमी, टीवी तकनीशियन, कृषि उद्यमी, पुताई करने वाला (इमारत पेंटिंग) सॉफ्ट टॉय मेकर और विक्रेता, भेड़ पालन, कंप्यूटरीकृत लेखांकन, जूट उत्पादक उद्यमी व मुर्गी पालन का प्रशिक्षण दिया जाता है।
उन्होंने ने बताया कि इसी प्रकार संस्थान की ओर से बकरी पालन, रबर दोहन और प्रसंस्करण, डेस्कटॉप प्रकाशन में उद्यमिता, मोमबत्ती बनाना, उधमिता विकास बीसी और बीएफ के लिए कार्यक्रम, उधमिता विकास ऋण वसूली एजेंटों के लिए कार्यक्रम, सूअर पालन, वाणिज्यिक फूलों की खेती, रेफ्रिजरेटर और एयर कंडीशनिंग व वनस्पति नर्सरी प्रबंधन और खेती का प्रशिक्षण दिया जाता है। इसी प्रकार मधुमक्खी पालन, पीएमईजीपी लाभार्थियों के लिए ईडीपी, यात्रा/पर्यटन गाइड, बांस और बेंत शिल्प बनाना, बागवानी और भूनिर्माण, पॉलीहाउस व नेट शेड खेती, एलुमिनियम फेब्रिकेशन, यूपीएस और बैटरी बनाना व सर्विस, मछली पालन तथा विकलांग व्यक्तियों के लिए ईडीपी का प्रशिक्षण दिया जाता है।

Comments