Thursday, October 10, 2024
Newspaper and Magzine


सीडीएस जनरल बिपिन रावत एवं अन्य की आकस्मिक निधन पर श्रद्धांजलि दी

By LALIT SHARMA , in EDUCATIONAL , at December 9, 2021 Tags: , , ,

BOL PANIPAT : आज आई.बी महाविद्यालय में संस्कार शाला क्लब, एन.सी.सी और एन.एस.एस.  के संयुक्त तत्वावधान में सीडीएस जनरल बिपिन रावत एवं अन्य की आकस्मिक निधन  पर प्राचार्य डॉ अजय कुमार गर्ग एवं बाकी स्टाफ के सदस्यों द्वारा  पुष्प अर्पित करके और मोमबत्ती जगा कर श्रद्धांजलि दी गई । इस अवसर पर प्राचार्य डॉ अजय गर्ग ने सब को संबोधित करते हुए कहा की भारत के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत का बुधवार को तमिलनाडु के कुन्नूर में हेलिकॉप्टर हादसे में निधन हो गया.

इस हादसे में उनकी पत्नी समेत  और लोगों ने अपनी जान गंवा दी, भारत ने अपने वीर सपूत खो दिया। हमेशा सैनिकों के जोश को चार गुना करने वाले वीर बिपिन रावत को हमेशा याद रखा जाएगा। जनरल बिपिन रावत एक उत्कृष्ट सैनिक थे. एक सच्चे देशभक्त, उन्होंने हमारे सशस्त्र बलों और सुरक्षा तंत्र के आधुनिकीकरण में बहुत योगदान दिया. सामरिक मामलों पर उनकी अंतर्दृष्टि और दृष्टिकोण असाधारण थे. उनके निधन से पूरे आई.बी. परिवार को  गहरा दुख पहुंचा है.

एन.सी.सी प्रभारी लेफ्टिनेंट राजेश कुमार ने कहा की बिपिन रावत का देहावसान पूरे राष्ट्र के लिए गहरा आघात है। उनका सेवाकाल सदैव स्मृतियों में रहकर प्रेरणा देता रहेगा। संस्कार शाला क्लब के संयोजक प्रो अश्वनी गुप्ता ने कहा की जनरल रावत के निधन एक अपूरणीय क्षति है। भारत हमेशा बिपिन रावत की देश सेवा को याद रखेगा।

श्रद्धांजलि देने वालों में  एन.एस.एस प्रभारी डॉ जोगेश ,  प्रो अंजलि गुप्ता , प्रो विनय भारती , प्रो मानित कौर ,प्रो सुखजिंदर सिंह, प्रो सोनिया ,  मुनीष गुप्ता ,लिपिक ममता नारंग एवं तकनीशियन अमित कुमार एवं एन.सी.सी के कैडेट्स उपस्थित रहे।

Comments