Thursday, September 19, 2024
Newspaper and Magzine


एलिवेटिड ओवर ब्रिज पर ट्रॉली पलटी, ऊपर से गिरने लगी ईंटें

By LALIT SHARMA , in Accident , at December 3, 2021 Tags: , , ,

BOL PANIPAT : पानीपत लाल बत्ती चौंक के निकट एलिवेटिड ओवर ब्रिज पर एक ईंटों से भरी ट्रैक्टर की ट्रॉली का अचानक पलट गयी। बताया जा रहा है कि  ट्राली के टायर एक्सेल से अचानक निकल गया जिसकी वजह से यह दुर्घटना हुई. हालांकि जिससे ट्रैक्टर चालक ने ब्रेक लगाकर ट्रेक्टर को रोकने की पूरी कोशिश की परन्तु ट्राली में वजन ज्यादा होने की वजह से संतुलन काबू से बाहर हो गया। संतुलन बिगड़ने से ट्रॉली पलट गई। यह हादसा लाल बत्ती के सामने हाइवे के ऊपर दिल्ली से करनाल वाली लेन में हुआ। ट्रॉली ओवर ब्रिज की साइड में लगी ग्रिल पर टिक गयी।ट्राली पलटने की वजह से उसमें लदी ईंटें अचानक निचे जीटी रोड पर  गिरने लगी।

करीब 200 ईंटे नीचे से गुजर रही स्कोडा कार पर जा गिरी। जिससे कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।अचानक आसमान से ईंटे बरसते देख राहगीरों, वाहन चालकों में भय का माहौल हो गया।घटना स्थल से करीब 100 मीटर दूर लाल बत्ती चौक पर ही वाहन चालकों ने अपने ब्रेक लगा लिए।  जिससे यातायात व्यवस्था एकदम बिगड़ गई। सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम एलिवेटेड हाइवे पर तो दो टीमें लाल बत्ती चौक पर पहुंची। एक टीम ने आधी हवा में लटकी ट्रॉली से ईंटे नीचे गिराने शुरू की, जबकि दूसरी टीम नेट्रैफिक को दोबारा सुचारु करने के लिए  वाहनों को वहां से निकलना शुरू किया। करीब आधा घंटा जाम की स्थिति रही.   वाहनों की कतार गोहाना मोड़ तक लग गई। धीरे-धीरे ट्रॉली को ग्रिल के सहारे से हटाया और यातायात को भी सुचारू किया गया।

हालाँकि इस हादसे में स्कोडा कार चालक बाल- बाल बचा. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हादसे के ऐन पहले लाल बत्ती चौक पर खड़े ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने हाथ के इशारों से वाहनों को पैदल जाने वाले लोगों को रास्ता क्रॉस करवाने के लिए रोका था। लोगों को क्रॉस हो जाने के बाद वाहनों को जाने का इशारा किया। इशारा पाकर सबसे आगे खड़े स्कोड़ा कार चालक ने अपनी कार को आगे बढ़ाया। अभी वह आगे बढ़ा ही था, इसी दौरान हादसा हो गया और बाकी लोग एकदम थम गए।

Comments