चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपित काबू, चोरी की एक वारदात का खुलासा, चोरीशुदा इनवर्टर व दो बैटरी बरामद।
BOL PANIPAT : 23 दिसम्बर 2021, चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपित काबू, चोरी की एक वारदात का खुलासा, चोरीशुदा इनवर्टर व दो बैटरी बरामद। सीआईए-थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर अनिल छिल्लर ने बताया बुधवार को गश्त के दौरान सीआईए-थ्री पुलिस की टीम को गुप्त सूचना मिली कि किला पार्क के पास संद्विगध किस्म के दो युवक किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे है। पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर दंबिस देकर आरोपित दोनो युवको को काबू कर प्रारंम्भिक पुछताछ की तो आरोपितो ने अपनी पहचान रोशन लाल पुत्र सोनू निवासी हलवाई हट्टा जेन मोहल्ला व अजय उर्फ अजू पुत्र गुलशन निवासी किला पानीपत के रूप में बताई। गहनता से पुछताछ करने पर आरोपितों ने 11दिसम्बर की रात अमर भवन चौक के पास एक दुकान से इनवर्टर व दो बैटरी चोरी करने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा।
चोरी की उक्त वारदात बारे थाना शहर में प्रीतम पुत्र परमानंद निवासी एनएचबीसी पानीपत की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है। प्रीतम ने थाना शहर पुलिस को दी शिकायत में बताया था की उसकी सरकुलर रोड़ अमर भवन चौक के पास दुकान है। 11दिसम्बर की रात अज्ञात युवक दुकान से इनवर्टर व दो बैटरी चोरी करके ले गए।
इंस्पेक्टर अनिल छिल्लर ने बताया चोरीशुदा इनवर्टर व दोनों बैटरी गिरफ्तार आरोपित रोशन व अजय के कब्जे से बरामद कर दोनो आरोपितों को आज माननीय न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।
Comments