खेत से ट्यूबवैल का इंजन चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार; वारदात में प्रयोग की पिकअप गाड़ी व चोरीशुदा इंजन बरामद
BOL PANIPAT : 25 मई 2023, पानीपत, गांव नैन खेत से ट्यूबवैल का इंजन चोरी करने के दो आरोपियों को बीती देर साय सीआईए टू पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान अजय पुत्र मोतीराम व राजकुमार पुत्र अमर सिंह निवासी बगरैन बदायू यूपी हाल किरायेदार पानीपत के रूप में हुई।
सीआईए टू प्रभारी इंस्पेक्टर वीरेंद्र ने बताया कि उनकी टीम बुधवार को गश्त के दौरान गोहाना रोड पर मौजदू थी। टीम को इसी दौरान गुप्त सूचना मिली की एक पिकअप गाड़ी में संदिग्ध किस्म के दो युवक ट्यूबवैल का इंजन लेकर डाहर गोल चक्कर से गोहाना रोड होते हुए एनएफल नाका की तरफ आ रहे है। इंजन चोरी का होने की संभावना है। पुलिस टीम ने सूचना को पुख्ता मानकर तुरंत एनएफएल नाका पर नाकाबंदी कर संदिग्ध वाहनों की जांच शुरू कर दी। कुछ देर पश्चात डाहर गोल चक्कर की और से एक पिकअप गाड़ी आते हुए दिखाई दी। पुलिस टीम ने पिकअप गाड़ी को नाके पर रूकवाकर जांच की तो पिछे बॉडी में ट्यूबवैल का इंजन रखा मिला। पिकअप में ड्राइवर सहित दो युवक बैठे हुए थे। पुलिस टीम ने युवको से पूछताछ की तो उन्होंने अपनी पहचान अजय पुत्र मोतीराम व राजकुमार पुत्र अमर सिंह निवासी बगरैन बदायू यूपी हाल किरायेदार पानीपत के रूप में बताई। ट्यूबवैल इंजन बारे पूछताछ करने पर दोनों युवक बहाने बाजी करने लगे। गहनता से पूछताछ की तो आरोपियों ने उक्त इंजन गत शनिवार/रविवार की रात नैन गाव में खेत से चोरी करने बारे स्वीकारा। इंजन चोरी की वारदात बारे थाना मतलौडा में गांव नैन निवासी सुरेंद्र की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।
इंस्पेक्टर वीरेंद्र ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह दोनों नशा करने के आदि है। नशे की लत पूरी करने के लिए पैसो की जरूरत पड़ी तो दोनों ने मिलकर खेत से इंजन चोरी की उक्त वारदात को अंजाम दिया। दोनों आरोपी चोरीशुदा इंजन को पिकअप गाड़ी में रखकर बेचने के लिए बुधवार को ग्राहक की फिराक में शहर की तरफ आ रहे थे। पुलिस टीम ने उन्हें एनएफएल नाका पर गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयोग की पिकअप गाड़ी व चोरीशुदा ट्यूबवैल का इंजन बरामद कर पुलिस टीम ने वीरवार को दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उन्हें न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।
थाना मतलौडा में गांव नैन निवासी सुरेंद्र पुत्र मांगेराम ने शिकायत देकर बताया था कि वह खेतीबाड़ी का काम करता है। नैन से परढ़ाना जाने वाली सड़क पर उसके खेत है। सड़क के साथ वाले खेत में टयूबवैल लगाकर इंजन रखा था। 22 मई को खेत में गया तो इंजन नही मिला। अज्ञात चोर रात के समय इंजन चोरी कर ले गए। सुरेंद्र की शिकायत पर थाना मतलौडा में मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीम ने आरोपियों की पहचान व धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।
Comments