चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपी काबू. चोरीशुदा बैटरी इन्वर्टर व एलसीडी बरामद।
BOL PANIPAT : 16 जनवरी 2022, चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपी काबू, चोरीशुदा बैटरी, इन्वर्टर व एलसीडी बरामद। सीआईए-थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर अनिल छिल्लर ने बताया शनिवार को सीआईए-थ्री पुलिस की एक टीम गश्त के दौरान सनौली रोड पर मौजूद थी। टीम को गुप्त सूचना मिली की संदिग्ध किस्म के दो युवक बलजीत नगर नाका के पास किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे है।
पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर दंबिस देकर आरोपित दोनो युवको को काबू कर पूछताछ की तो आरोपितो ने अपनी पहचान राकेश उर्फ राका पुत्र ताराचंद व पवन पुत्र संजय निवासी अशोक विहार कुटानी रोड पानीपत के रुप में बताई। पुलिस टीम ने शक के आधार पर गहनता से पूछताछ की तो आरोपितो ने 12/13 जनवरी की रात कुटानी रोड पर अशोक विहार में अंकुर के घर से एक बैटरी, एक इन्वर्टर व एक एलसीडी चोरी करने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। चोरी की उक्त वारदात बारे थाना किला में अंकुर निवासी अशोक विहार पानीपत की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज है।
इंस्पेक्टर अनिल छिल्लर ने बताया गिरफ्तार दोनो आरोपियों के कब्जे से चोरीशुदा एक बैटरी, एक इन्वर्टर व एक एलसीडी बरामद कर आरोपियों को आज माननीय न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।
Comments