चरस सहित दो नशा तस्कर काबू, आरोपितों की निशानदेही पर सप्लायर को भी काबू किया।
BOL PANIPAT : 2 दिसम्बर 2021, चरस सहित स्वीफट कार सवार दो नशा तस्कर काबू, आरोपितों की निशानदेही पर सप्लायर को भी काबू किया। 1 किलो 20 ग्राम चरस व 20 हजार रूपये बरामद।
एंटी नाराकोटिक्स इंचार्ज एएसआई अनिल ने बताया पुलिस अधीक्षक श्री शशांक कुमार सावन के कुशल मार्गदर्शन में कार्रवाही करते हुए एंटी नारकोंटिक्स पुलिस की टीम ने बुधवार शाम चोटाला रोड पर 1 किलो 20 ग्राम चरस सहित स्वीफट कार सवार दो नशा तस्करों को काबू कर आरोपितों की निशानदेही पर नशा सप्लायर को भी काबू किया गया।। पकड़े गए आरोपितों की पहचान जितेंद्र उर्फ छोटू पुत्र ब्रहमानंद निवासी एनएचबीसी सैक्टर-11/12, सोनिक पुत्र शिवकुमार निवासी ऊझा रोड व दिनेश उर्फ कातिया पुत्र तिलक निवासी मैन बाजार पानीपत के रूप में हुई।
एएसआई अनिल ने बताया बुधवार साय एंटी नारकोटिक्स पुलिस की टीम को गुप्त सूचना मिली की सनौली छाजपुर से चोटाला रोड होते हुए एक स्वीफट कार सवार युवक जीटी रोड पानीपत की तरफ आएगें कार में युवकों के पास मादक पदार्थ होने की संभावना है। पुलिस टीम ने सूचना को पुख्ता मानकर तुरंत जीटी रोड चोटाला मोड़ पर नाकाबंदी कर संद्विगध वाहनों पर नजर रखनी शुरू कर दी। कुछ देर पश्चात एक सफेद रंग HR06AF-7032 नंबर की स्वीफट कार छाजपुर की तरफ से आई। पुलिस टीम ने कार को नाके पर रूकवाकर कार सवार युवकों से प्रारंम्भिक पुछताछ की तो युवकों ने अपनी पहचान जितेंद्र उर्फ छोटू पुत्र ब्रहमानंद निवासी एनएचबीसी सैक्टर-11/12 व सोनिक पुत्र शिवकुमार निवासी उझा रोड पानीपत के रूप में बताई। नियमानुसार पुलिस टीम ने ड्यूटी मैजिस्ट्रट की उपस्थिति में कार की तलाशी ली तो कार की पिछली सीट पर कपड़े की थैली से चरस मादक पदार्थ बरामद हुआ। बरामद (मादक पदार्थ) चरस का वजन करने पर 1 किलो 20 ग्राम पाया गया।
एएसआई अनिल ने बताया बरामद मादक पदार्थ व कार को कब्जा पुलिस में लेकर आरोपितों के खिलाफ थाना औधोगिक सैक्टर-29 में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपितों से गहनता से पुछताछ की तो उक्त मादक पदार्थ को दिनेश उर्फ कातियां निवासी मैन बाजार पानीपत से 70 हजार रूपये में खरीदकर लाने बारे स्वीकारा। पुलिस टीम ने दोनो आरोपितों की निशानदेही पर दंबिस देकर सप्लायर दिनेश को देर शाम छोटू राम चौक पानीपत से काबू कर आरोपित के कब्जे 20 हजार रूपये बरामद किये।
गिरफ्तार तीनों आरोपितों को आज माननीय न्यायालय में पेश किया वहा से आरोपित जितेंद्र व सोनिक को न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया और गहनता से पुछताछ करने के लिए आरोपित दिनेश को 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया।
Comments