Thursday, October 10, 2024
Newspaper and Magzine


शराब के ठेकेदार के खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर दिया, बेहोश होने पर दो नौकरों ने लूट की घटना को दिया अंजाम

By LALIT SHARMA , in Crime in Panipat , at January 14, 2022 Tags: , , , ,

BOL PANIPAT : पानीपत के सेक्टर 13-17 में शराब के ठेकेदार के दफ्तर मे रसोइए का काम करने वाले दो व्यक्तियों ने ठेकेदार के खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर दे दिया। सुरेंद्र को उसका पार्टनर सुरेश खाना खाने के बाद बेहोश हो गए। उसके पश्चात रसोई में काम करने वाले दो नौकरों ने शराब के ठेके से लाई गई रकम करीब पांच लाख तेरह हजार दो सौ रुपये व सुरेंद्र के दमाद की लाइसेंसी पिस्तौल दो कारतूस व 10 जिंदा राउंड 32 बोर के चोरी करके फरार हो गए।

पीड़ित सुरेंद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि जब उन्हें होश आया तो दोनों मौके से फरार हो चुके थे। दफ्तर में लगी दोनों एलसीडी टीवी स्क्रीन बाथरूम में टूटी हुई अवस्था में मिली। एलसीडी स्क्रीन को तोड़कर पानी से भरी बाल्टी में डुबोया गया था तथा नल भी चालू था। मामले की शिकायत सेक्टर 13-17 थाना में दर्ज कराई गई है शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ लूट समेत अन्य कई धाराओं में केस दर्ज करके मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

Comments