झपटमारी की वारदात को अंजाम देने वाले दो युवक काबू, झपटा गया मोबाइल फोन व 1000 रूपए बरामद।
BOL PANIPAT :10 जनवरी 2022, झपटमारी की वारदात को अंजाम देने वाले दो युवक काबू, झपटा गया मोबाइल फोन व 1000 रूपए बरामद। पकड़े गए आरोपितों की पहचान उस्मान व सेठी निवासी बवाना दिल्ली के रूप में हुई। सीआईए-वन प्रभारी इंस्पेक्टर राजपाल सिंह ने बताया गत वीरवार को सीआईए-वन पुलिस की एक टीम ने गश्त के दौरान मिली गुप्त सूचना के आधार पर दंबिस देते हुए चोटाल रोड पर उस्मान पुत्र विनोद व सेठी पुत्र रईस को काबू कर गहनता से पुछताछ की तो आरोपितो ने 4जनवरी को सिवाह के पास एक युवक से 6हजार रूपये व मोबाइल फोन झपटने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा।
इंस्पेक्टर राजपाल सिंह ने बताया झपटमारी की उक्त वारदात बारे थाना औधोगिक सैक्टर-29 में आनंद पुत्र अर्जुन निवासी मंडवा सहारण बिहार हाल किरायेदार भैसवाल पानीपत की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है। आनंद ने थाना औधोगिक सैक्टर-29 पुलिस को दी शिकायत में बताया था की वह 4 जनवरी को सोनीपत जाने के लिए पानीपत बस स्टेंड के बाहर से सोनीपत खरखोदा वाली बस में बैठा था। बस में 5/6व्यक्ति पहले से बैठे हुए थे। सिवाह के पास पहुंचने पर एक लड़के ने बस को रोकने के लिए बोला और कहने लगा की बस यही तक जाएगी उनको उतरने के लिए बोला। वह भी उनके कहने पर बस से उतर गया। बस से उतरते ही लड़कों ने उसकी जेब से 6हजार रूपए व मोबाइल फोन छिन वहा से फरार हो गए।
इंस्पेक्टर राजपाल सिंह ने बताया उक्त झपटी गई नगदी व मोबाइल फोन गिरफ्तार आरोपित उस्मान व सेठी से बरामद करने के लिए पुलिस टीम ने शुक्रवार को दोनो आरोपितों को माननीय न्यायालय में पेश कर 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया। रिमांड के दौरान गहनता से पुछताछ की तो खुलाशा हुआ आरोपितो ने झपटी गई नगदी में से कुछ पैसे खाने पीने में खर्च कर दिए। आरोपितों के कब्जे से बचे 1000 रूपए व मोबाइल फोन बरामद कर रिमांड अवधी पूरी होने पर पुलिस टीम ने दोनो आरोपितों को आज माननीय न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत जेल भेजा ।
Comments