फोन झपटमारी की वारदात को अंजाम देने वाले दो युवक काबू, झपटा गया मोबाइल फोन व वारदात में प्रयोग की प्लसर बाइक बरामद।
BOL PANIPAT : 16 जनवरी 2022, फोन झपटमारी की वारदात को अंजाम देने वाले दो युवक काबू, झपटा गया मोबाइल फोन व वारदात में प्रयोग की प्लसर बाइक बरामद। आरोपी शनिवार साय बाइक पर सवार हो फ्लोरा चौक के पास अन्य झपटमारी की वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे थे। सूचना मिलते ही सीआईए-टू पुलिस की टीम में दंबिस दे दोनो आरोपियों का काबू किया।
सीआईए-टू प्रभारी इंस्पेक्टर वीरेंद्र ने बताया शनिवार देर साय सीआईए-टू पुलिस की एक टीम गश्त के दौरान जीटी रोड पर गांव सिवाह के पास मौजूद थी। टीम को गुप्त सूचना मिली की फ्लोरा चौक के पास संदिग्ध किस्म के दो युवक एक प्लसर बाइक पर सवार होकर किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे है। पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर दंबिस दे बाइक सहित दोनो आरोपित युवको को काबू कर गहनता से पूछताछ की तो आरोपितों ने 10 जनवरी की साय करीब 8 बजे रिसालू रोड पर कृष्णा गार्डन के पास फोन पर बात करते पैदल जा रहे एक श्रमिक से मोबाइल फोन झपटने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। झपटमारी की उक्त वारदात बारे थाना औधोगिक सैक्टर-29 में रोहित पुत्र उमर सिंह निवासी उझा पानीपत की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।
इंस्पेक्टर वीरेंद्र ने बताया पकड़े गए आरोपियों की पहचान शहजाद पुत्र शरीफ व इरफान पुत्र जलालुद्दीन निवासी रूखाला अलीगढ यूपी हाल किरायेदार पसीना रोड सिवाह पानीपत के रुप में हुई। गिरफ्तार आरोपियो के कब्जे से झपटा गया मोबाइल फोन व वारदात में प्रयोग की प्लसर बाइक बरामद कर दोनो आरोपियो को आज माननीय न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।
Comments