ऊझा पीएचसी पीयर डिस्ट्रीब्यूशन सम्मानित समारोह किया गया
BOL PANIPAT (प्रीती शर्मा) : बापौली ऊझा गांव के पीएचसी मे आयोजित पियर डिस्ट्रीब्यूशन मान समारोह मे 56 एजुकेटरो ने भाग लिया । डॉक्टर दीपक सैनी ने सभी बच्चों को दस से अट्ठारह साल में होने वाले शारीरिक , मानसिक, व भावनात्मक परिवर्तन के बारे में बताया तथा करोना व ओमिक्रोन से बचाव के तरीके के बारे में जानकारी दी ।सभी को गिफ्ट देकर समानित किया गया। इस सम्मान समारोह का शुभारम्भ पीएच सी ईन्चार्ज डाक्टर दिपक सैनी ने किया । उन्होंने कहा कि सभी को वैक्सीन लगवानी चाहिए । इस अवसर पर
डॉ निल्लु सिंह ए एम ओ,डॉ अंजू गौतम काउन्सलर, वंशिका प्रिंस प्रशांत सीमा शर्मा, रीना प्रीति रानी सुनील शिला ज्योति आशा वर्कर उपस्थिति रही
Comments