अनूठी पहल: उद्यमी रजिस्ट्रेशन जरूर करवाएं तभी मिलेगा लाभ
BOL PANIPAT : 23 दिसंबर। उद्यम रजिस्ट्रेशन एमएसएमई क्षेत्र को मिलने वाले सभी लाभों जैसे भारत सरकार की स्कीमों, बैंक से लोन लेने, हरियाणा सरकार की स्कीमों, लाईसैंस अथवा अप्रूवल लेने के लिए एक आवश्यक दस्तावेज है।
जिला उद्योग केन्द्र एमएसएमई के सहायक निदेशक कपिल मित्तल ने कहा कि सभी एमएसएमई उद्यमियोंं को इसका लाभ पहुंचने के उद्देश्य से जिला एमएसएमई केन्द्र द्वारा कार्यालय में हेल्प डेस्क स्थापित किया गया है इसमें नए उद्यम रजिस्टे्रशन करने के साथ-साथ पुराने उद्योग आधार मेमोरेंडम को भी उद्यम रजिस्टे्रशन में परिवर्तित किया जाएगा। हरियाणा उद्यम मेमोरिडम रजिस्टे्रशन भी किया जाएगा जोकि हरियाणा सरकार द्वारा सभी उद्यमों को एकल मंच पर लाने की अनूठी पहल है जिससे हरियाणा राज्य में स्थापित सभी एमएसएसई उद्यमों को एक प्रमुख पहचान पंजीकरण सं या प्रदान की जाएगी जिससे सुक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम अनेक प्रकार की अनुदान, सब्सिडी स्कीमों का लाभ उठा सकते है।
उन्होंने कहा कि इच्छुक उद्यमी एवं व्यापारी अपने दस्तावेजों जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक खाता सं या व मोबाईल नंबर जो आधार कार्ड से जुड़ा हो एवं उद्योग का संपूर्ण विवरण इत्यादि के साथ कार्यालय में आकर अपना उद्यम रजिस्टे्रशन करवा सकते हैं।
Comments