शहरी विधायक व डीसी ने निर्माणाधीन गोहाना रोड का किया निरीक्षण
नहर बाईपास पर नायब तहसीलदार को निशानदेही तो डीटीपी को अवैध निर्माण तोडऩे के दिए निर्देश
BOL PANIPAT , 25 मई । शहरी विधायक प्रमोद विज व डीसी विरेन्द्र कुमार दहिया ने वीरवार को गोहाना रोड पर चल रहे निर्माणाधीन एवं जीर्णोद्वार कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पुराने शुगर मील के पास सडक़ के दोनों ओर पड़े हुए मलबे को उठाने के लिए भी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरान शहरी विधायक प्रमोद विज ने कहा कि गोहाना रोड का जीर्णोद्वार एवं चौड़ा करने का कार्य जीटीरोड स्थित गोहाना मोड़ से लेकर नहर बाईपास स्थित रेलवे फाटक तक किया जा रहा है। इस सडक़ पर भी असंध रोड की तरह लाईटिंग एवं सडक़ के दोनों ओर इण्टरलोकिंग का कार्य किया जाएगा, जिससे ट्रैफिक जाम व सडक़ दुर्घटनाओं से भी शहर वासियों को राहत मिलेगी।
निरीक्षण के दौरान डीसी विरेन्द्र कुमार दहिया ने नहर बाईपास सडक़ नजदीक रेलवे फाटक के साथ खाली पड़ी जमीन की निशानदेही के लिए नायब तहसीलदार को आदेश दिए। इस मौके पर उन्होंने डीटीपी को भी निर्देश देते हुए कहा कि निशानदेही होने उपरांत सरकारी जमीन में निजी लोगों द्वारा किए गए निर्माण को तुरंत प्रभाव से तोड़ा जाए। उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति द्वारा सरकारी विभागों की जमीन पर कब्जा नहीं करने दिया जाएगा। ऐसे लोगों को खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर एसडीएम वीरेन्द्र कुमार ढुल, कार्यकारी अभियंता लोक निर्माण विभाग जतिन खुराना, डीटीपी सुनील आंतिल, नायब तहसीलदार बलवान सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी तथा कर्मचारी भी मौजूद रहे।
Comments