चंडीगढ़ में उपमुख्यमंत्री से मिले शहरी विधायक प्रमोद विज, शहर के 3 विकास कार्यो को दिलाई मंजूरी।
BOL PANIPAT : गुरूवार को शहरी विधायक प्रमोद विज चंड़ीगढ़ में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला से उनके कार्यालय में मिलने पहुंचे।उपमुख्यमंत्री से शिष्टाचार भेट करके विधायक विज ने ओल्ड इंडस्ट्रियल एरिया से जी.टी. रोड तक जाने वाले रेल ओवर ब्रिज, गोहाना रोड पर स्थित रेल ओवर ब्रिज को डबल करने और रिफाइनरी रोड की नहर के साथ असंध रोड पर फ्लाई ओवर के निर्माण कार्य के लिए प्रस्ताव रखा जिसे उपमुख्यमंत्री चौटाला ने मंजूरी दे दी।
अब इन्हें मुख्यमंत्री कार्यालय भेज दिया गया है। विधायक विज ने इन विकास कार्यो की मंजूरी के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का आभार जताते हुए कहा की मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में पानीपत (शहर) प्रगति पथ पर अग्रसर है। क्षेत्र के विकास व नागरिकों की सुविधा के लिए इन बहुप्रतिक्षित योजनाओं को मंज़ूरी प्रदान करने के लिए माननीय उप-मुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला जी का क्षेत्र के नागरिकों की ओर से आत्मीय धन्यवाद दिया।
Comments