72 घण्टों में बाबा जोध सचियार गुरुद्वारे के पास दोनों तरफ के यूटर्न खोले जाएंगे।
BOL PANIPAT , 4 जनवरी। जीटी रोड पर बाबा जोध सचियार गुरुद्वारे के पास दोनों तरफ के यूटर्न खोले जाएंगे। ये यूटर्न अगले 72 घण्टों में बना दिए जाएंगे। यह जानकारी करनाल लोकसभा क्षेत्र के सांसद संजय भाटिया ने दी।
सांसद ने कहा कि हमारा प्रयास है कि हम जल्द से जल्द जाम मुक्त करने के लिए आवश्यक कार्य जल्द से जल्द करें। इसी दिशा में बाबा जोध सचियार गुरुद्वारा के पास यूटर्न खोले जाने को लेकर एनएचआई के अधिकारियों के साथ पिछले दिनों हुई बैठक में सहमति के बाद इस सम्बंध में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की तरफ से एनओसी उपायुक्त पानीपत कार्यालय को प्राप्त हो गई है।
उन्होंने बताया कि इन यूटर्न को खोलने के लिए सम्बंधित विभाग को निर्देश दे दिए गए हैं कि उक्त कार्य अगले 72 घण्टे में पूर्ण किया जाए। ये यू टर्न बनने से सेक्टर11-12 के निवासियों को काफी सुविधा होगी।
Comments